ये तीन WWE सुपरस्टार बन सकते हैं Judgement Day के टूटने का कारण
WWE का ये मजबूत फैक्शन बहुत जल्द हमें टूटते हुए दिख सकता है।
WWE में जजमेंट डे (Judgement Day) ने पिछले साल से लगातार अपना दबदबा कायम रखा है, इस दौरान उन्होंने हर एक सुपरस्टार को अपना शिकार बनाया है। वहीं जब से डॉमिनिक मिस्टीरियो इस फैक्शन में शामिल हुए हैं, तब से चीजें और भी बेहतर हुई है। इस समय रिया रिप्ली, डॉमिनिक, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। लेकिन जब से प्रीस्ट मनी इन द बैंक के विजेता बने हैं, तब से जजमेंट डे में थोड़ी दरार देखने को मिल रही है।
फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच में इस समय सब कुछ ठीक नहीं है, जिस वजह से अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि बहुत जल्द ये ताकतवर ग्रुप टुट सकता है। हालांकि इस ग्रुप को तोड़ने में कुछ स्टार्स अहम भूमिका निभा सकते हैं, और जजमेंट डे के सदस्यों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़का के इस ग्रुप को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो चलिए हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जो जजमेंट डे के टूटने का कारण बन सकते हैं।
ये तीन सुपरस्टार्स Judgement Day को तोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं:
3. Seth Rollins
इस समय डेमियन प्रीस्ट के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है और उन्होंने कई मौकों पर ये साफ कर दिया है कि वो सैथ रॉलिंस पर आने वाले समय में इसे कैश-इन कर सकते हैं। बता दें डेमियन के कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद से उनके और बैलर के बीच चीजें ठीक नहीं रही है, बैलर को ऐसा लगता है कि प्रीस्ट के कारण वो सैथ को हराकर चैंपियन बनने में नाकाम रहे हैं।
अब अगर किसी कारण बैलर के चलते प्रीस्ट अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने में नाकाम होते हैं, तो उनके बीच में दरार और बढ़ सकती है। कुछ इस तरह इस दरार को और बढ़ाने में और जजमेंट डे को तोड़ने में सैथ रॉलिंस अहम भूमिका निभा सकते हैं।
2. Sami Zayn
सैमी जेन की जजमेंट डे के साथ पिछले कुछ समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। बता दे उनके टैग टीम पार्टनर केविन ओवेंस की चोट का कारण भी ये ग्रुप ही था। जिस वजह से सैमी इस ग्रुप को तोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं और अपने पार्टनर का बदला ले सकते हैं। सैमी जैन को ब्लडलाइन के टूटने का अहम कारण माना जाता है, और शायद इस बार वो जजमेंट डे को तोड़ने में भी अहम भूमिका निभाए।
सैमी के ब्लडलाइन छोड़ने से पहले उनका डॉमिनेशन अलग लेवल पर था, और उनके सामने खड़े होने की कोशिश कोई नहीं कर रहा था। लेकिन बाद में उन्होंने जे उसो के कान भरकर उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। कुछ ऐसा ही वो जजमेंट डे के सदस्यों के साथ कर सकते हैं। वो फिन बैलर या डेमियन प्रीस्ट के साथ बैकस्टेज बातचीत करके उन्हें अलग कराने का पूर्ण प्रयास कर सकते हैं।
1. J.D. McDonagh
जेडी मैकडॉनघ को WWE मेन रोस्टर पर आए ज्यादा समय नहीं हुआ, ड्राफ्ट 2023 के दौरान उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से वो फिन बैलर के साथ बैकस्टेज सेगमेंट में नजर आ चुके हैं, क्योंकि बैलर और मैकडॉनघ बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद भी जजमेंट डे के सदस्यों को जेडी का लगातार उनकी चीजों में दखल देना पसंद नहीं आ रहा है। इसी के चलते चीजें खराब हो सकती है। हालांकि इस समय जेडी, जजमेंट डे की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली मिलकर जेडी मैकडॉनघ से परेशान होकर उन पर हमला कर दे और उन्हें ग्रुप से बाहर जाने के लिए कहे। अगर ऐसा हुआ तो फिन गुस्से में आकर अपने ही फैक्शन के सदस्यों को निशाना बना सकते हैं। फिन अपने दोस्त को बचाने के लिए जजमेंट डे से अलग हो सकते हैं और जेडी के साथ मिलकर एक नया ग्रुप बना सकते हैं। कुछ इस तरह जेडी, जजमेंट डे के टूटने का कारण बन सकते हैं।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार