Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

वेस्टइंडीज से हार के बाद Venkatesh Prasad ने भारतीय टीम पर साधा निशाना, कप्तान-प्रबंधन को सुनाई खरी-खोटी

Published at :August 14, 2023 at 2:13 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:45 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


भारत वेस्टइंडीज से पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-3 से हार गया।

पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अपने बयान के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं, पिछले कुछ समय में उन्होंने कुछ भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना की है। बता दें फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में भारत की हार के बाद वेंकटेश प्रसाद ने एक बार फिर टीम पर हमला बोला।

पहले दो मैचों के अंत तक भारत श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ गया था, लेकिन उसके बाद लगातार दो मैच जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली और सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की। लेकिन सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में टॉस जीतने के बावजूद भारतीय टीम का एक बार फिर खराब प्रदर्शन देखने को मिला, पहले बल्लेबाजी लड़खड़ाई और बाद में गेंदबाजी दिशाहीन नजर आई।

इस मैच में भारतीय टीम के पावर हीटर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अलावा और कोई भी बल्लेबाज ज्यादातर मैदान पर टिक नहीं पाया। जबकि गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं कैरेबियाई टीम के दो ही बल्लेबाजों ने अकेले दम पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच को 8 विकेट से जीतकर, सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया।

भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की बहुत ही सामान्य टीम रही है: (Venkatesh Prasad)

भारत की हार के ठीक बाद, वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर टीम को आड़े हाथों लिया, उन्होंने भारत की सफेद गेंद की व्यवस्था की आलोचना की और उल्लेख किया कि टीम सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक बहुत ही सामान्य टीम रही है। उन्होंने इस बात पर भी निशाना साधा कि कैसे भारत एक ऐसी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज हार गया, जो पिछले साल टी20 विश्व कप के मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही और पिछले साल बांग्लादेश से एक वनडे सीरीज भी हार गई।

वेंकटेश ने ट्वीट करते हुए कहा, “भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की बहुत ही सामान्य टीम रही है। उन्हें वेस्टइंडीज की उस टीम से हार का सामना करना पड़ा है जो कुछ महीने पहले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी। इसके अलावा हम वनडे सीरीज में भी बांग्लादेश से हार गए थे.’ आशा है कि टीम  मूर्खतापूर्ण बयान देने के बजाय आत्ममंथन करे।”

वेंकटेश प्रसाद का आरोप है, ”टीम चयन में कोई निरंतरता नहीं है.”

जब एक प्रशंसक ने भारतीय टी20 कप्तान और प्रबंधन पर वेंकटेश के विचारों के बारे में पूछा, तो वेंकटेश ने बिना किसी हिचकिचाहट के टी20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के लिए कप्तान और टीम प्रबंधन को दोषी ठहराया। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में एक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा था, जो अब गायब है। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम प्रबंधन पर चयन में निरंतरता नहीं रखने का भी आरोप लगाया।

वेंकटेश ने ट्वीट करते हुए कहा “वे हार के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह होने की जरूरत है। प्रक्रिया और ऐसे शब्दों का अब दुरुपयोग होता है। एमएस धोनी के लिए ये शब्द मायने रखते थे, दोस्तों अब बस इस शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। चयन में कोई निरंतरता नहीं है, बेकार की चीजें बहुत ज्यादा हो रही हैं।” ।

वेंकटेश प्रसाद ने अपने आखिरी ट्वीट में भारतीय खिलाड़ियों से कौशल, जीत की भूख, तीव्रता में सुधार की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या अक्सर ‘क्लूलेस’ नजर आते थे। उन्होंने सेटअप में अधिक द्वि-आयामी खिलाड़ियों की भी मांग की, जैसे गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाज जो आवश्यकता पड़ने पर अपनी कुछ ओवर निकाल सकते हैं।

वेंकटेश प्रसाद ने आगे कहा “भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है। उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान इस चीज से अनजान दिखते हैं। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकता, वहीं बल्लेबाज भी गेंदबाजी नहीं कर सकता। यह महत्वपूर्ण है कि आप हां में हां मिलाने वाले खिलाड़ियों की तलाश में न रहें और इस कारण अंधे न बनें की कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है, बल्कि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखें।” 

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement