AEW को भारत में कब, कहां और कैसे देखें?

इस कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से अब तक काफी बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया है।
ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित एक प्रोफेशनल रेसलिंग प्रमोशन है और इसे WWE के साथ दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशनों में से एक माना जाता है। AEW की स्थापना 2019 में शाहिद और टोनी खान द्वारा की गई थी। इसे पिछले 20 सालों में WWE का पहला चैलेंजर माना जा रहा है। इस प्रमोशन में दुनिया भर की कुछ महानतम प्रतिभाएं हैं, जिस वजह से दुनिया भर में इस प्रमोशन का फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।
प्रसारण डिटेल्स
AEW दुनिया भर में तीन साप्ताहिक टेलीविजन शो लाइव प्रसारित करता है जिसमें वेडनसडे नाइट डायनामाइट (Wednesday Night Dynamite), फ्राइडे नाइट रैम्पेज (Friday Night Rampage) और सैटरडे नाइट कोलिजन (Saturday Night Collision) शामिल हैं। भारत में AEW के ये सभी साप्ताहिक टेलीविजन शो कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है।
AEW डायनामाइट
AEW डायनामाइट को प्रत्येक गुरुवार, भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे यूरोस्पोर्ट और यूरोस्पोर्ट HD पर सीधा प्रसारण किया जाता है। इस शो को प्रति वर्ष 399 रुपये या प्रति माह 199 रुपये की प्रीमियम सदस्यता के साथ डिस्कवरी+ ओटीटी पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा AEW डायनामाइट को यूरोस्पोर्ट में रिलायंस डिजिटल टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, जियो टीवी और टाटा स्काई पर मुफ्त में देखा जा सकता है।
AEW रैम्पेज
AEW रैम्पेज या फ्राइडे नाइट रैम्पेज को भारत में प्रत्येक शनिवार सुबह 7:30 बजे यूरोस्पोर्ट और यूरोस्पोर्ट एचडी में लाइव स्ट्रीम किया जाता है। शो को प्रति वर्ष 399 रुपये या प्रति माह 199 रुपये की प्रीमियम सदस्यता के साथ डिस्कवरी+ ओटीटी पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा AEW रैम्पेज को यूरोस्पोर्ट में रिलायंस डिजिटल टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, जियो टीवी और टाटा स्काई पर मुफ्त में देखा जा सकता है।
AEW कोलिजन
AEW कोलिजन का भारत में प्रत्येक रविवार को सुबह 5.30 बजे यूरोस्पोर्ट और यूरोस्पोर्ट एचडी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाता है। शो को प्रति वर्ष 399 रुपये या प्रति माह 199 रुपये की प्रीमियम सदस्यता के साथ डिस्कवरी+ ओटीटी पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। AEW कोलिजन को यूरोस्पोर्ट में रिलायंस डिजिटल टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, जियो टीवी और टाटा स्काई पर मुफ्त में देखा जा सकता है।
क्या आप AEW देखते हैं?
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- Survivor Series 2025 में CM Punk पर किसने किया हमला? यहां जानिए WWE के मेंस वॉरगेम्स मैच का पूरा सच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट