World Cup 2023 के 9 मैचों का शेड्यूल बदला, अब इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
भारत बनाम पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर की जगब 14 अक्टूबर को आयोजित होगा, इसकी घोषणा ICC ने कर दी है।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) 2023 का काउंटडाउन शुरु हो गया है, इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। इस बीच सुरक्षा कारणों को देखते हुए ICC ने कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है। बता दें भारत बनाम पाकिस्तान मैच समेत कुल 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। एशिया की सबसे बड़ी राइवल भारत और पाक का महामुकाबला अब 15 अक्टूबर नहीं, बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच 14 अक्टूबर को होना था जो कि अब 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इसके साथ ही हैदराबाद में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना था जो कि अब मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा मैच एक दिन पहले यानी 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के अनुरोध के बाद पाकिस्तान के दो मैचों को पुनर्निर्धारित किया गया है। पाकिस्तान को मूल रूप से 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का आगाज करना है। हालांकि सभी मैचों के वेन्यू वही हैं, जो पहले ICC ने घोषित किए थे।
अब डे नाइट होगा न्यूजीलैंड का मैच
बता दें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 14 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाला मैच अब एक दिन पहले 13 अक्टूबर शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। इस मैच को अब डे नाइट मुकाबले के रूप में खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट के शुरुआती बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड के मैच में मामूली बदलाव किया गया है, धर्मशाला में खेला जाने वाला ये मैच अब डे नाइट नहीं, बल्कि दिन के मुकाबले में तब्दील हो गया है। जो सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।
लीग चरण के अंत के तीन मैचों में भी बदलाव किए गए हैं, रविवार 12 नवंबर के डबल हेडर मुकाबले को एक दिन पहले शनिवार 11 नवंबर को शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में पुणे में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान और कोलकाता में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं 11 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला मैच अब 12 को शिफ्ट कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें विश्व कप का पहला मैच न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड और फाइनल मैच के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जाएगा। जबकि पहला सेमीफाइनल मुंबई में 15 नवंबर को, तो वहीं दूसरा 16 नवंबर को कोलकाता में निर्धारित किया गया है।
ICC द्वारा World Cup के इन मैचों में किया गया बदलाव
10 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
10 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
12 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
13 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
14 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान
15 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
11 नवंबर :ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
11 नवंबर : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
12 नवंबर : भारत बनाम नीदरलैंड
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात