John Cena आ रहे हैं भारत, Superstar Spectacle में करेंगे शिरक्त
ये जॉन सीना का पहला भारत दौरा होगा।
WWE ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) को लेकर बहुत बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है, WWE के इस ऐलान के बाद भारतीय फैंस अब WWE के भारत दौरे के लिए और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। बता दे सीना 1 सितंबर को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ-साथ, 8 सितंबर को भारत में होने वाले सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) इवेंट का हिस्सा भी होंगे। ये पहली बार होगा जब सीना भारतीय सरजमी पर कदम रखेंगे।
इस खबर का खुलासा सबसे पहले Fox Sports ने अपनी एक रिपोर्ट में किया था। इसके बाद WWE ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, “John Cena 1 सितंबर को होने वाले SmackDown और 8 सितंबर को भारत में होने वाले Superstar Spectacle इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।”
आपको बता दें कि Fox Sports के रयान सैटिन ने इस न्यूज को ब्रेक करते हुए बताया था कि सीना की एक बार फिर कंपनी में वापसी होने वाली है। हालांकि यह साफ हो चुका है कि सीना ना सिर्फ वापसी करने वाले हैं, बल्कि वो भारत में होने वाले शो के दौरान एक्शन में भी दिखाई देंगे। इस खबर के सामने आते ही रेसलिंग फैंस उन्हें एक बार फिर इन रिंग एक्शन में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
John Cena ने ट्वीट कर दिया खास संदेश
WWE द्वारा आधिकारिक पुष्टि होने के बाद अब जॉन सीना (John Cena) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए SmackDown के एपिसोड में अपनी वापसी और Superstar Spectacle 2023 का हिस्सा बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बता दें जॉन सीना ने अपने ट्वीट के जरिए बता दिया है कि वो भारत में इन रिंग एक्शन में नजर आएंगे, इससे भारतीय फैंस और ज्यादा उत्साहित हैं। इस खास संदेश के मिलने के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
John Cena ने अपने ट्वीट में कहा, “मैं SmackDown में WWE फैमिली से लाइव मिलने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। विशेषकर, भारत में WWE यूनिवर्स से मिलने और यहां पहली बार मैच लड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं।” ये पहली बार होगा जब जॉन सीना हमें भारत में इन रिंग एक्शन में नजर आएंगे।
WWE में आखिरी बार कब दिखाई दिए थे John Cena
John Cena आखिरी बार WWE में Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान दिखाई दिए थे। यहां भी उन्होंने अपनी चौंकाने वाली वापसी से सभी फैंस को हैरान कर दिया था, और सभी उनकी वापसी से बहुत खुश नजर आए थे। उनके सेगमेंट के दौरान ग्रेसन वॉलर ने दखल दिया था, और उनकी बेइज्जती करने का प्रयास किया था। इसके बाद जब सीना ने उन्हें कड़ा जवाब दिया था, उस समय वॉलर ने सीना पर अटैक भी किया था।
लेकिन अंत में सीना ने ग्रेसन पर AA लगाकर फैंस को खुश कर दिया था। आपको बता दें कि John Cena का WWE में आखिरी मैच इसी साल WrestleMania में हुआ था। यहां उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया थ। हालांकि थ्योरी ने चीटिंग के जरिए सीना पर जीत हासिल की थी और उनका चैंपियन बनने का सपना टूट गया था।
अब देखना दिलचस्प होगा कि वापसी के बाद सीना SmackDown के जरिए क्या ऐलान करते हैं, साथ ही कौन उनका भारत दौरे में प्रतिद्वंदी होगा इस बात का खुलासा होना भी अभी बाकी है। भारतीय फैंस भी अब 8 सितंबर को होने वाले Superstar Spectacle के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। वहीं 2017 के बाद यह WWE का भारत में होने वाला यह पहला इवेंट है और सीना की वापसी के साथ ही यह शो काफी ज्यादा खास हो गया है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार