WWE के मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस रेसलर्स
इस कंपनी में मौजूद सभी सुपरस्टार्स का बढ़िया कैरेक्टर ही उन्हें सफलता दिलाता है।
WWE हमेशा से ही फेस रेसलर्स की जगह रही है, जबकि नए दौर में इसमें काफी बदलाव आया है। लगभग हर रेसलर किसी न किसी तरह से हील है और कंपनी में एक बेबीफेस ढूंढना मुश्किल है। कुछ रेसलर एक बेबीफेस की तरह दिखते हैं लेकिन मूल रूप से एक हील होते हैं, जबकि कुछ रेसलर के कैरेक्टर का अंदाजा फैंस लगा ही नहीं पाते की आखिर वो हील है या फिर फेस। तो चलिए आज हम WWE के मौजूदा रोस्टर के टॉप पांच सबसे बढ़िया बेबीफेस रेसलर्स के बारे में आपको बताते हैं।
WWE के मौजूदा टॉप पांच बेबीफेस रेसलर्स:
5. Matt Riddle
मैट रिडल 2020 में अपने मुख्य रोस्टर डेब्यू के बाद से कंपनी के शीर्ष बेबीफेस में से एक हैं। हालांकि शुरुआत से ही वह बेबीफेस थे, लेकिन रैंडी ऑर्टन के साथ गठबंधन के बाद वह और ज्यादा सुर्खियों में आ गए। ‘ओरिजिनल ब्रो’ यानी की रिडल अपने मासूम लुक, हरफनमौला स्वभाव, अच्छे माइक कौशल और स्ट्राइकिंग क्षमताओं के कारण कई प्रशंसकों का दिल जीत लेते है। रिडल हमेशा इस कंपनी के बढ़िया सुपरस्टार्स के साथ एक्शन में नजर आए और इस दौरान उन्होंने हमेशा अपने प्रतिभा का उदाहरण पेश किया। दर्शकों के साथ उनका जुड़ाव अविश्वसनीय रूप से अच्छा रहा है और अब तक उनका बेबी फेस कैरेक्टर भी काफी लंबा रहा है।
4. Becky Lynch
WWE में कई उतार-चढ़ाव के बावजूद बैकी लिंच विमेंस डिवीजन का शीर्ष बेबीफेस हैं। 2021 में मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद लिंच हील थीं, हालांकि उनकी खिताबी हार और डैमेज कंट्रोल के साथ एक लंबे समय तक उनकी लड़ाई ने उन्हें फिर एक बार बेबीफेस बना दिया। लिंच के बेबीफेस रन ने WWE हॉल ऑफ फेमर लिटा के साथ मिलकर उन्हें छठी ट्रिपल क्राउन महिला चैंपियन बना दिया है। जिसके बाद लिंच को अब तक की सबसे महान महिला रेसलर्स और सर्वश्रेष्ठ बेबीफेस महिला रेसलर्स में से एक माना जाता है।
3. Seth Rollins
सैथ रॉलिन्स पिछले तीन वर्षों से हील रेसलर रहे हैं, और उन्हें शीर्ष बेबी चेहरों के खिलाफ झगड़ों से गुजरना पड़ा है। उनकी हील रन इतनी क्रूर थी कि उन्होंने एक बार रे की आंखों पर हमला किया था। हील होने के बावजूद रॉलिन्स की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग थी। लेकिन पिछले साल से WWE में उनकी हार का सिलसिला चल रहा था, मगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद से सैथ को फैंस से बहुत प्यार मिलने लगा और वो फिर एक बार फैंस के पसंदीदा चैंपियन बन गए। जजमेंट डे के साथ उनकी लड़ाई ने उन्हें कंपनी का बेबीफेस बना दिया।
2. Sami Zayn
WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से सैमी जेन का करियर दिशाहीन था, लेकिन ब्लडलाइन के साथ उनका गठबंधन टूटने के बाद से, सैमी कंपनी के टॉप बेबीफेस रेसलर बन गए। उन्होंने ही ब्लडलाइन के पतन की शुरुआत की जिसके बाद कहानी बिल्कुल नए स्तर पर पहुंच गई। रोमन को धोखा देने के बाद जैन की लोकप्रियता ने उन्हें बढ़ते प्रशंसक आधार और लोकप्रियता के साथ कंपनी का शीर्ष बेबीफेस रेसलर बना दिया है। अब वो जहां भी जाते हैं उन्हें बहुत प्यार मिलता है, साथ ही WWE यूनिवर्स उनकी एंट्री के लिए हमेशा उत्साहित रहता है।
1. Cody Rhodes
WrestleMania 38 में कंपनी में वापसी के बाद से कोडी रोड्स कंपनी के शीर्ष बेबीफेस रेसलर रहे हैं। उनकी वापसी पर उनका शानदार स्वागत हुआ था। रोड्स के वर्तमान बेबीफेस रन में उनका इस कंपनी के सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स के साथ झगड़ा शामिल था, जिसमें सभी विश्व चैंपियन थे। रोड्स ने लगभग सभी को मात दी और WWE के इतिहास के कुछ बेहतरीन मैच दिए। उम्मीद है कि रोड्स लंबे समय तक कंपनी के शीर्ष बेबीफेस के रूप में बने रहेंगे, जिससे आने वाले समय में वो विश्व चैंपियन के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार