Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE SummerSlam 2023 रिजल्ट्स: इवेंट का परिणाम और विजेता

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :August 6, 2023 at 12:13 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:02 PM
WWE SummerSlam 2023 रिजल्ट्स: इवेंट का परिणाम और विजेता

यहां WWE SummerSlam का संपूर्ण मैच सारांश, परिणाम और विजेता के बारे में बताया गया है।

WWE के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) 2023 का अंत एक शानदार अंदाज में हुआ, जिसमें कुछ रोमांचक पल और आश्चर्यजनक मैच अंत देखने को मिले। जिसके चलते फैंस को संपूर्ण इवेंट में काफी सारा एक्शन और रोमांच भर-भर कर मिला और वो सभी रेसलर्स के प्रदर्शन से प्रभावित हुए। तो चलिए बिना समय गवाएं आपको SummerSlam 2023 में हुए सभी मैच का विस्तार से परिणाम बताते हैं।

मैच कार्ड का हाल

Logan Paul बनाम Ricochet

समरस्लैम (SummerSlam) 2023  की शुरुआत लोगन पॉल बनाम रिकोचेट के बीच मैच के साथ हुई, जैसा कि लोगन ने WWE फैंस से पहले ही कहा था। उनके पास मैच का प्रारंभिक नियंत्रण था, लेकिन रिकोशे ने हाई फ्लाइंग मूव्स के शानदार प्रदर्शन के साथ मुकाबला किया। लोगन ने बॉक्सिंग पंच, रनिंग पावर स्लैम (ब्रॉन स्ट्रोमैन को चिढ़ाते हुए), लेग ड्रॉप (हल्क होगन को चिढ़ाते हुए) से रिकोशे को मारा।

रिकोशे ने लोगन को 630 स्पलैश, स्टार शूटर, सैंटन और कई मूव्स के साथ मारा। जब रिकोशे और लोगान दोनों रिंग के अंदर पड़े हुए थे, तो उस समय एक अज्ञात व्यक्ति ने लोगान को नक्कल ब्रेस दिया। जिसका उपयोग करके उसने रिकोशे को नॉकआउट पंच मार दिया, और कुछ इस तरह अंत में जीत लोगन पॉल की हुई।

विजेता: लोगन पॉल (रेटिंग: 4/5)

Brock Lesnar vs Cody Rhodes

ब्रॉक लेसनर ने मैच में शुरुआती नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और मैच के अधिकांश समय लगभग नियंत्रण बनाए रखा। कोडी ने दो डिजास्टर किक्स के साथ थोड़ी वापसी की, लेकिन उसके बाद ब्रॉक ने लगातार 10 सुप्लेक्स लगाए और काउंटआउट के जरिए जीतने की कोशिश की। ब्रॉक ने कोडी को दो F5 दिए, एक रिंग के बाहर और दूसरा कमेंट्री डेस्क पर दिया। लेकिन उसके बाद कोडी ने वापसी की और लेसनर के चोटिल कंधे को टर्नबकल पर दे मारा, ऐसा करने के बाद उन्होंने बिना समय गंवाए 2 कोडी कटर मूव दिए और नियंत्रण ले लिया।

इसके बावजूद लेसनर ने हार नहीं मानी और “किमुरा” से कोडी का हाथ तोड़ने की एक बार फिर से कोशिश की, कोडी ने किसी तरह अपने आप को बचाया और लेसनर का “किमुरा” फिनिशर उनको ही दे दिया। इसके बाद कोडी ने तीन ‘क्रॉस रोड्स’ फिनिशर दिए और अंतत: मैच जीत लिया। मैच के बाद, उन्होंने हाथ मिलाया और विवाद को समाप्त करने के लिए सम्मान प्रदर्शित किया।

विजेता: कोडी रोड्स (रेटिंग: 4.5/5)

स्लिम जिम SummerSlam बैटल रॉयल

स्लिम जिम समरस्लैम बैटल रॉयल की शुरुआत 24 पुरुषों के साथ हुई और MVP ने घंटी बजने के बाद ओमोस को मैच से परिचित कराया। ओमोस ने अपोलो क्रूज, जेडी मैकडोनाघ और रिक बूग्स को आते ही मैच से बाहर कर दिया। इस बैटल रॉयल में हर कोई एक दूसरे को खत्म करने में लग गया।

बता दे मैच के अंत में, एजे स्टाइल्स, शेमस और एलए नाइट अंतिम तीन रिंग में बचे थे। एजे स्टाइल्स द्वारा एलिमिनेट किए गए क्रॉस ने स्टाइल्स का ध्यान भटकाया, उसी समय शेमस ने स्टाइल्स को ब्रोग किक से मारकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद एलए नाइट ने शेमस को एल्बो, ओवर बॉडी थ्रो, बीएफटी और क्लोथलाइन से मारकर स्लिम जिम समरस्लैम बैटल रॉयल जीत लिया।

विजेता: एलए नाइट (रेटिंग: 4/5)

Shayna Baszler बनाम Ronda Rousey (MMA नियम मैच)

रोंडा राउजी और शायना बैजलर आपस में आखिरकार भिड़ी और कुछ मार्शल आर्ट शॉट्स का आदान-प्रदान किया। शायना ने राउंडहाउस किक से नियंत्रण हासिल कर लिया। राउजी ने शायना की बांह को घायल कर दिया और मेडिकल टीम ने आग्रह किया, लेकिन राउजी ने फिर भी मैच लड़ना जारी रखा। अंत में शायना ने राउजी को रियर नेक चोक से लॉक करके टेक्निकल नॉकआउट (टीकेओ) के जरिए जीत हासिल की।

विजेता: शायना बैजलर (रेटिंग: 2/5)

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप का बचाव किया। दोनों ने एक-दूसरे पर कई प्रहार किए, जहां शुरुआत में गुंथर के प्रहार क्रूर थे। उसके बाद ड्रू ने गुंथर को नियंत्रित करने के लिए एक ग्लास्को किस, फ्यूचर शॉक डीडीटी दिया, हालांकि गुंथर ने ड्रू पर एक ड्रॉप किक और टॉप रोप बॉडी प्रेस के साथ चीजों को बदल दिया। मैकइंटायर ने क्लेमोर के लिए कई बार कोशिश की लेकिन असफल रहे, जहां गुंथर जवाबी हमले से बच गया।

मैकइंटायर ने गुंथर पर पावरबॉम्ब से हमला किया, लेकिन गुंथर पिनफॉल से बच गया। जब दोनों टॉप रस्सी पर थे, तो मैकइंटायर ने अपनी कमर को रस्सियों पर उतारा, जहां गुंथर ने चॉप, क्लोथलाइन और पावरबॉम्ब देकर अवसर का उपयोग किया और अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी।

विजेता: गुंथर (रेटिंग: 4.5/5)

विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

सैथ रॉलिन्स ने फिन बैलर के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का बचाव किया। जहां 7 साल पहले बैलर और रॉलिन्स ने अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच छेड़ा था। कुछ उसी तरह मैच आज शुरू हुआ, इस मैच के शुरुआत में काफी समय तक बैलर का नियंत्रण रहा। बैलर ने रॉलिन्स की बांह पर निशाना साधा, एक समय पर जब सैथ मैच पर कब्जा करने वाले थे, डेमियन प्रीस्ट अपने MITB ब्रीफकेस के साथ रिंग की और बढ़े। उन्होंने 

जब रिया और डोम ने रेफरी का ध्यान भटकाया, उस समय प्रीस्ट ने रॉलिन्स पर अपना दाहिना हाथ दे मारा। उसके बाद बैलर ने अपना फिनिशर मूव दिया, लेकिन सैथ ने उसे किक आउट कर दिया। उसके बाद प्रीस्ट ने अपना ब्रीफकेस रिंग की अंदर फेंक दिया, ताकि बैलर उसकी सहायता से मैच पर नियंत्रण हासिल कर सके और खुद रेफरी का ध्यान भटकाने चले गए। लेकिन इससे पहले की बैलर ब्रीफकेस का उपयोग करते रॉलिन्स ने ब्रीफकेस के ऊपर ही बैलर पर स्टॉम्प मार दिया और कुछ इस तरह अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी।

विजेता: सैथ रॉलिन्स (रेटिंग: 3.5/5)

मनी इन द बैंक कैश इन

बियांका ब्लेयर ने अपने टूटे हुए पैर के साथ असुका और शार्लेट को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप जीता। उनके जीतने के तुरंत बाद IYO SKY का एंट्रेंस थीम हिट हुआ और वो Bayley के साथ अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लेकर रिंग की तरफ आ गई।

Bayley ने रिंग के पास आकर सबसे पहले शार्लेट फ्लेयर और असुका पर हमला करके रिंग को खाली कर दिया, उनके ऐसा करने से IYO SKY के लिए आसान कैश-इन का मार्ग प्रशस्त हुआ। Bayley ने उसके बाद बियांका ब्लेयर का ध्यान भटकाया, उसी समय IYO SKY ने ब्रीफकेस से बेलेयर पर प्रहार किया। इसके बाद उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया, और जीत के लिए टॉप रोप से मून सॉल्ट मारा और पहली बार नई WWE महिला चैंपियन बन गई। जीत के बाद IYO SKY और Bayley और डकोटा काई जिन्होंने वापसी की उनके साथ जीत का जश्न मनाया।

विजेता: IYO SKY (रेटिंग: 5/5)

ट्राइबल कॉम्बैट मैच

रोमन रेंस ने अपने चचेरे भाई जे उसो के खिलाफ अपनी Undisputed WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बचाव किया। रोमन रेंस ने जे उसो और WWE यूनिवर्स को धमकाकर मैच पर शुरुआती नियंत्रण हासिल कर लिया। लेकिन कुछ समय बाद जे ने नियंत्रण ले लिया, जे ने रोमन रेंस को स्टील चेयर से मारा और एक टेबल पेश की, जहां पॉल हेमन ने जे से रोमन को चोट न पहुंचाने का अनुरोध किया। लेकिन जे ने सब कुछ अनसुना किया और रोमन पर हमला करने गए, उसी समय रोमन ने केंडो स्टिक से उसका मुकाबला किया, रोमन ने जे की पीठ पर स्टिक से कई वार किए।

इसके बाद जे ने रोमन की पीठ पर चेयर शॉट लगाया, समोअन ड्रॉप द्वारा रोमन को टेबल के ऊपर पटक दिया। इसके बाद जे ने चमड़े के पट्टे से रोमन की पीठ पर जोरदार शॉट मारे। रोमन दर्शक क्षेत्र में जाकर पीछे हट गए। जहां सोलो सिकोआ ने जे पर हमला किया और स्पिनिंग सोलो से जे उसो को टेबल पर दे मारा। उसने जे को रिंग में खींच लिया, जहां सोलो और रोमन ने सोमोअन स्पाइक और स्पीयर कॉम्बो के साथ जे पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन जे हट गए और सोलो अपनी तरफ खींच लिया। जिसके चलते स्पीयर, जे की जगह सोलो पर लग गया। 

उसके बाद जे ने नियंत्रण प्राप्त किया और रोमन पर स्पीयर से प्रहार किया, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था। सोलो और रेंस के बीच अचानक बहस हुई क्योंकि उसने सोलो पर गलती से स्पीयर से वार किया था। उसी वक्त जे ने बैरिकेड पर रोमन को स्पीयर मारा, जिसके बाद सोलो कुछ समझ नहीं पा रहे थे, उन्होंने वहां से जे को उठाया और टेबल पर पटकने के लिए ले गए। लेकिन अंत में जे ने ही उन्हें टेबल पर पटक दिया और रोमन को उठाकर रिंग के अंदर ले गए और एक और स्पीयर मूव दिया, वो यहीं नहीं रुके उन्होंने उसके बाद एक उसो स्प्लैश भी दिया और कवर करके पिन करने की कोशिश की।

लेकिन तभी अचानक से जिमी ने वापसी की और जे को रिंग के बाहर खींच लिया, जिससे उनकी जीत नहीं हो पाई। जिमी ने अपने जुड़वां भाई को ही एक सुपरकिक देकर सभी को हैरान कर दिया, और उन्हें रिंग के अंदर फेंक दिया। जिमी के ऐसा करने के बाद पूर्ण नियंत्रण रोमन के पास चला गया, और उन्होंने मौके का फायदा उठाकर जे को टेबल के माध्यम से स्पीयर से मारा और पिन करके जीत हासिल कर ली।

विजेता: रोमन रेंस (रेटिंग: 4.5/5)

मैच का परिणाम

लोगन पॉल (विजेता) ने नक्कल ब्रेसेस के साथ चेहरे पर मुक्का मारकर रिकोशे को हराया।

कोडी रोड्स (विजेता) ने ब्रॉक लैसनर को 3 क्रॉस रोड्स फिनिशर देकर हराया।

एलए नाइट (विजेता) ने अंतिम एलिमिनेशन के रूप में शेमस को एलिमिनेट करके जीत हासिल की।

शायना बैजलर (विजेता) ने टेक्निकल नॉकआउट (टीकेओ) से जीत हासिल की।

गुंथर (विजेता) ने अपनी इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप बरकरार रखने के लिए जीत हासिल की।

सैथ रॉलिन्स (विजेता) ने अपनी विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप बरकरार रखने के लिए जीत हासिल की।

बियांका ब्लेयर (विजेता) ने डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला चैंपियनशिप जीती, लेकिन तभी IYO SKY (विजेता) ने अपने मनी इन द बैंक को कैश इन करके WWE महिला चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

रोमन रेंस (विजेता) ने ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीता और अपना “ट्राइबल चीफ” का दर्जा और Undisputed WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने पास बरकरार रखी।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement