क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया अपनी स्क्वॉड का ऐलान, कोहली के सबसे बड़े दुश्मन की हुई टीम में वापसी

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

September 13 2023
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया अपनी स्क्वॉड का ऐलान, कोहली के सबसे बड़े दुश्मन की हुई टीम में वापसी
0

नवीन-उल-हक की दो साल बाद टीम में वापसी होने जा रही है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए अफगानिस्तान की 15-सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है, जो पिछले कुछ महीनों से वनडे के नियमित कप्तान हैं। बता दें कि, इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है, जिसकी शुरुआत 05 अक्टूबर से होगी।

एसीबी द्वारा घोषित 15-सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक़ को भी मौका दिया गया है, जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था। नवीन आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली के साथ मैदान पर हुई नोकझोक को लेकर भारतीय फैंस के निशाने पर रहते हैं। टीम घोषित होने के बाद भारत और अफगानिस्तान मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों का आमना सामना तय हो चुका है।

अफगानिस्तान की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज को मुख्य विकेटकीपर के रूप में और इकराम अली खिल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है। खिल इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में भी अफगानिस्तान की ओर से खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने उस टूर्नामेंट में एक अर्धशतक भी लगाया था और उन्हें एमएस धोनी को शानदार तरीके से स्टंपिंग करके आउट करने के लिए भी याद किया जाता है।

सितारों से सजी इस टीम में बल्लेबाजी विभाग में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और गुरबाज़ के अलावा इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, रियाज़ हसन और नजीबुल्लाह जादरान को जगह मिली है। इसके अलावा, ऑलराउंडर के तौर पर अनुभवी मोहम्मद नबी और स्टार राशिद खान को भी जगह मिली है।

उनके अलावा, गेंदबाजी विभाग में अजमतुल्लाह उमरजई, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक जैसे सितारे हैं। राशिद, नूर, नबी, नवीन, फजलहक़, गुरबाज़ और नजीबुल्लाह जैसे खिलाड़ियों को दुनिया भर में खेलने का अनुभव है, जो भारत में उनके काफी काम आएगा।

World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.