Asia Cup 2023: सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया है।
एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में भारत, श्रीलंका पर 10 विकेट से शानदार जीत के साथ विजयी हुआ। श्रीलंका को अपनी पूरी पारी में संघर्ष करना पड़ा और वह 15.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोने से पहले केवल 50 रन ही बना सके। श्रीलंकाई शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने बिखर गए, जिसमें सिराज मुख्य गेंदबाज रहे, उन्होंने पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए। दुशान हेमंथा ने नाबाद 13 रन बनाकर थोड़ा दम दिखाया, लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे और उनकी पारी बर्बाद गई।
एक मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि गिल ने 19 गेंदों में 27 रन की शानदार पारी खेली। भारतीय टीम ने 51 रनों के लक्ष्य को महज 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया और 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
भारत की गेंदबाजी क्लिनिकल थी, जिसमें सिराज, बुमराह और हार्दिक ने असाधारण प्रदर्शन किया, जबकि श्रीलंका की बल्लेबाजी अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही। इस शानदार जीत के साथ भारत अब इस टूर्नामेंट का आठवीं बार विजेता बन गया है। तो चलिए एशिया कप की समाप्ति के बाद हम आपको इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
Asia Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन:
एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दबाव में 121 रन की बेहतरीन पारी के साथ, शुभमन गिल टूर्नामेंट के अग्रणी रन-स्कोरर बन गए हैं। शुभमन गिल अब तक इस टूर्नामेंट में एक शतक और दो अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने कुल 275 रन बनाए हैं। उनके बाद श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस 253 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वह श्रीलंका के लिए इस पूरे टूर्नामेंट में असाधारण फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 91 रन बनाकर मेजबान टीम को फाइनल में पहुंचाया था।
वहीं सदीरा समरविक्रमा 5 पारियों में 215 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं। जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 4 पारियों में 207 रन के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में उनकी 151 रन की पारी टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 195 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
Asia Cup 2023 में टॉप 5 अग्रणी रन-स्कोरर
1. शुभमन गिल (भारत)- 275 रन
2. कुसल मेंडिस (श्रीलंका) - 253 रन
3. सदीरा समरविक्रमा (श्रीलंका) - 215 रन
4. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 207 रन
5. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 195 रन
Asia Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट:
श्रीलंका के मथीशा पथिराना एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 11 विकेट लिए हैं। उनके बाद डुनिथ वेलालेज 5 मैचों में 10 विकेट के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शाहिन अफरीदी के नाम भी 10 विकेट है, मगर वेललेज बढ़िया इकॉनमी के चलते उनसे आगे है। शाहिन अफरीदी इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं चौथे नंबर पर कुलदीप यादव हैं, उन्होंने अब तक कुल 9 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ ने कुल 9 विकेट के साथ अपना अभियान खत्म किया है। भारत बनाम बांग्लादेश सुपर फोर मुकाबले के बाद गेंदबाजी चार्ट में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
Asia Cup 2023 में टॉप 5 अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मथीशा पथिराना (श्रीलंका) - 11 विकेट
2. डुनिथ वेललेज (श्रीलंका) - 10 विकेट
3. शाहिन अफरीदी (पाकिस्तान) - 10 विकेट
4. कुलदीप यादव (भारत)- 9 विकेट
5. हारिस रऊफ (पाकिस्तान) - 9 विकेट
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS