Asia Cup 2023: सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
By Subhajit Chakraborty
एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 के पहले सुपर-4 मैच में पाकिस्तान, बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर विजयी हुआ। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 193 रनों के मामूली स्कोर पर रोककर शुरुआत में ही लय कायम कर लिया। बांग्लादेश की पारी में कुछ असाधारण पारियां देखने को मिली। मुशफिकुर रहीम ने अद्भुत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार 64 रन बनाए। वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 रनों का योगदान दिया, लेकिन लगातार पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के कारण नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
पाकिस्तान टीम को इमाम-उल-हक ने पारी की शुरुआत से ही मैच में बनाए रखा, उन्होंने 78 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ही थे जिन्होंने 63 रन बनाकर नाबाद रहते हुए मैच को पाकिस्तान के पक्ष में खत्म किया।
Asia Cup 2023 प्वाइंट्स टेबल:

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का पहला मैच जीत लिया है। पाकिस्तान अब +1.051 के एनआरआर और दो अंकों के साथ सुपर 4 में तालिका में टॉप पर है, जबकि बांग्लादेश शून्य अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे है। पाकिस्तान अपने अगले मैच में रविवार, 10 सितंबर को कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगा। वहीं बांग्लादेश अपना अगला मैच शनिवार, 9 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। सुपर फोर चरण में सभी चार टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 17 सितंबर को कोलंबो में एशिया कप 2023 का फाइनल खेलेंगी।
Asia Cup 2023: सबसे ज्यादा रन
रन-स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो हैं, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर होने से पहले शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने लीग गेम्स के दो मैचों में 96.50 के प्रभावशाली औसत से कुल 193 रन बनाए, जिसमें उनके नाम ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक भी शामिल था।।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 168 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं। तीन मैचों में उनका स्कोर है, नेपाल के खिलाफ 151, भारत के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की, और बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन। वहीं, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 117 रन के साथ अब भी तीसरे स्थान पर हैं। हशमतुल्लाह शाहिदी 110 रनों के साथ सर्वाधिक रनों की सूची में ऊपर चढ़ गए हैं। उन्होंने लीग राउंड में लगातार अर्धशतक लगाए, वह चौथे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 153.52 की उल्लेखनीय स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए थे, इस समय वो पांचवें स्थान पर मौजूद है। उन्हें सुपर फोर चरण में बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
Asia Cup 2023 में टॉप 5 अग्रणी रन-स्कोरर
1. नजमुल हुसैन शान्तो (बांग्लादेश)- 193 रन
2. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 168 रन
3. मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) -117 रन
4. हशमतुल्लाह शाहिदी (अफगानिस्तान)-110
5. इफ्तिखार अहमद (पाकिस्तान)- 109 रन
Asia Cup 2023: सर्वाधिक विकेट
विकेट लेने की सूची में सबसे आगे पाकिस्तान के हारिस रऊफ हैं, उन्होंने कुल 9 विकेट लिए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ 4/19 के शानदार प्रदर्शन सहित लगातार प्रभावशाली रहे हैं। एक अन्य पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भी काफी प्रभावित किया है, जिन्होंने तीन मैचों में 3/34 के अपने सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ 7 विकेट हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर शाही अफरीदी हैं जिन्होंने 7 विकेट लेकर अपने पाकिस्तानी गेंदबाजी साथी की भी बराबरी की है। वहीं बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने 3 मैचों में 6 विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित की है, जिसमें 4/44 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम 16.60 की औसत से 5 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।
Asia Cup 2023 में टॉप 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. हारिस रऊफ (पाकिस्तान) – 9 विकेट
2. नसीम शाह (पाकिस्तान) – 7 विकेट
3. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) – 7 विकेट
4. तस्कीन अहमद (बांग्लादेश)- 6 विकेट
5. शोरिफुल इस्लाम (बांग्लादेश) – 5 विकेट
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.