khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का स्क्वाड, शेड्यूल, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

September 20 2023
Asian Games 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का स्क्वाड, शेड्यूल, टाइमिंग और टेलिकास्ट डिटेल्स

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने एशियन गेम्स अभियान की शुरुआत सीधा क्वार्टर फाइनल से करेगी।

एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 के क्रिकेट मैचों के लिए शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। इस शेड्यूल के अनुसार पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होने वाला है। हालांकि, भारतीय टीम आईसीसी का पूर्ण सदस्य देश होने के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हैं। वह भारत के लिए 2 वनडे और 11 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए कई मैचों में कप्तानी की है, लेकिन वह पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं।

एशियन गेम्स 2023 के लिए घोषित भारतीय स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और शिवम दुबे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गायकवाड़ से अधिक मैच खेल चुके हैं। लेकिन उन्हें उनके घरेलू क्रिकेट में नेतृत्व के अनुभव के आधार पर टीम की कमान सौंपी गई है। इस टीम में रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल और राहुल त्रिपाठी को भी जगह मिली है।

Asian Games 2023 के क्रिकेट टूर्नामेंट में किसे मिलेगा गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल ?

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में आईसीसी की पूर्ण सदस्य देशों में से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस टूर्नामेंट में फाइनल जीतने वाली टीम को गोल्ड मेडल मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा। इसके अलावा, सेमीफाइनल 1 और सेमीफाइनल 2 में हारने वाली टीमों के बीच के मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को ब्रॉन्ज़ मेडल दिया जाएगा।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल:

भारतीय टीम Asian Games 2023 के क्रिकेट टूर्नामेंट में सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। क्योंकि आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश सीधे नॉकआउट स्टेज के लिए योग्य हैं और उन्हें ग्रुप स्टेज के मैचों में हिस्सा नहीं लेना होगा। भारत का क्वार्टर फाइनल मैच 3 अक्टूबर को हांगझू के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में होगा।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मैचों का समय:

Asian Games 2023 के सभी क्रिकेट मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे और भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेले जाएंगे।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मैचों का स्थान:

एशियन गेम्स 2023 के सभी मैच हांगझू के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे।

कब और कहां देखें?

भारत में एशियन गेम्स 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.