Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs BAN: शुभमन गिल का शतक हुआ बेकार, भारत को बांग्लादेश के हाथों इस एशिया कप में मिली पहली हार

Published at :September 16, 2023 at 4:57 AM
Modified at :September 16, 2023 at 5:00 AM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


फाइनल के पहले भारत को हराकर बांग्लादेश ने उनके विजयरथ को रोक दिया है।

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 6 रनों के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs BAN मैच में हुआ कुछ ऐसा

मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए थे। इस दौरान शाकिब अल हसन ने 80 और तौहीद हृदोय ने 54 रनों की पारी खेली थी। निचले क्रम के बल्लेबाजों में नसुम अहमद ने भी 44 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट चटकाए। हालांकि, उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 65 रन खर्च किए। उनके अलावा, मोहम्मद शमी ने 8 ओवरों में 32 रन खर्च करते हुए 2 सफलता हासिल की। उनके अलावा, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट हासिल हुए।

266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने 17 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद तीसरा विकेट 77 और चौथा विकेट 94 पर गिरा। हालांकि, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 121 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को वापस गेम में लेकर आए।

गिल के रूप में 7वां विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों पर 42 रन बनाए, लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद भारत की जीत की उम्मीदें भी समाप्त हो गई। मुस्तफिजुर रहमान ने 49वें ओवर में आकर शार्दुल ठाकुर (11) और अक्षर पटेल (42) का विकेट लेकर बांग्लादेश को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।

बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान 3 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उनके अलावा, तंजिम हसन साकिब और मेहदी हसन ने 2 विकेट चटकाए, जबकि शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को 1-1 सफलता मिली।

गौरतलब हो कि, भारतीय टीम सुपर 4 स्टेज में शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना चुकी है। 17 सितम्बर को उनका मुकाबला श्रीलंका के साथ होने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया यह मुकाबला उनके लिए औपचारिकता मात्र थी। इसीलिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, ताकि वह रात में बल्लेबाजी कर सकें और अपने आपको आजमा सकें।

Latest News
Advertisement