टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup इतिहास में जड़े हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक

इन सभी बल्लेबाजों ने विश्व कप को अपनी बल्लेबाजी से और शानदार और रोमांचक बना दिया है।
वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होने वाला है। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 15 नवम्बर को खेला जाएगा। राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुक़ाबले खेले जाएंगे और इसमें कुल 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।
वर्ल्ड कप इतिहास में कई सारे बल्लेबाजों के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनमें सबसे अधिक रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सबसे अधिक रन बनाने, सबसे अधिक शतक और अर्धशतक जड़ने के मामले में भी उनका नाम शीर्ष पर है। वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिनके नाम 10 या उससे अधिक अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस आईसीसी इवेंट में सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में से सिर्फ एक ही बल्लेबाज वर्तमान समय मे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है और उसे वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलते हुए देखा जा सकता है।
टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक जड़े हैं
नीचे हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, केन्या के स्टीव टिकोलो भी वर्ल्ड कप में 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं, लेकिन इस सूची में हमने आईसीसी के स्थायी सदस्य देशों के बल्लेबाजों का नाम ही शामिल किया है।
10. Mohammad Azaharuddin - 8:
भारत के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत की ओर से 1987 से लेकर 1999 तक 4 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस बीच उन्होंने कुल 30 मैच खेले, जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 8 अर्धशतकों की मदद से 826 रन बनाए। यह भी बता दें कि, अज़हरुद्दीन वर्ल्ड कप में कोई भी शतक नहीं जड़ सके हैं।
9. Michael Clarke - 8:
वर्ल्ड कप 2015 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाले माइकल क्लार्क ने 2007 से लेकर 2025 तक 3 वर्ल्ड कप खेला। इस बीच उन्होंने 25 मैचों की 21 पारियों में कुल 888 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतक शामिल रहे। क्लार्क भी अपने वर्ल्ड कप करियर में एक भी शतक नहीं जड़ सके।
8. Adam Gilchrist - 8:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 1999 से लेकर 2007 तक कुल 31 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस बीच उन्होंने कुल 1085 रन बनाए। गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप में कुल 8 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा उनके नाम एक शतक भी दर्ज है।
7. Javed Miandad - 8:
पाकिस्तान कर पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज जावेद मियांदाद का नाम भी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल है। उन्होंने 1975 से लेकर 1996 तक के अपने लंबे वर्ल्ड कप करियर में 33 मैच खेले, जिसकी 30 पारियों में उन्होंने 1081 रन बनाए। जस बीच उनके बल्ले से 8 अर्धशतक भी निकले। मियांदाद के नाम भी वर्ल्ड कप में एक शतक दर्ज है।
6. Graham Gooch - 8:
इंग्लैंड के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम के बिना यह सूची शायद अधूरी होती। गूच ने 1979 से लेकर 1992 तक के अपने वर्ल्ड कप करियर में 21 मुक़ाबले खेले जिसमें उन्होंने 897 रन बनाए। उन्होंने भी वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 8 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
5. Martin Crowe - 8:
न्यूजीलैंड के पूर्व शानदार बल्लेबाज मार्टिन क्रो भी इस सूची में अपना नाम शुमार कराने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 1983 से लेकर 1992 तक कुल 21 वर्ल्ड कप मैच खेले और 891 रन बनाए। क्रो ने भी इस आईसीसी इवेंट में 8 शतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने एक नाबाद शतकीय पारी भी खेली है।
4. Herchelle Gibbs - 8:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 1999 से लेकर 2007 तक कुल 25 वर्ल्ड कप मैच खेले, जिसकी 23 पारियों में उन्होंने कुल 1067 रन बनाए। इस दौरान गिब्स ने 8 अर्धशतक भी जड़े। हालांकि, इसके अलावा वह 2 शतक जड़ने में भी कामयाब रहे।
3. Jacques Kallis - 9:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने करियर में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपनी धाक बनाकर रखी थी। उन्होंने 1996 से लेकर 2011 तक 36 वर्ल्ड कप मैचों में 1088 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले। इतना ही नहीं, इन अर्धशतकों के अलावा वह एक शतक भी जड़ चुके हैं।
2. Shakib Al Hasan - 10:
बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस सूची में शामिल इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी भी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। वह वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने 2007 से लेकर 2019 तक कुल 26 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1146 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि, उनके नाम वर्ल्ड कप में 2 शतक भी दर्ज हैं।
1. Sachin Tendulkar - 15:
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक 45 वर्ल्ड कप मैचों में 2278 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 15 अर्धशतक जड़ा। हालांकि, सचिन तेंदुलकर के नाम 6 शतक भी दर्ज हैं।
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम