क्रिकेट न्यूज

अगर Shreyas Iyer नहीं हुए World Cup 2023 के लिए फिट, तो इन तीन खिलाड़ियों में से किसी को मिल सकता है मौका

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

September 14 2023
अगर Shreyas Iyer नहीं हुए World Cup 2023 के लिए फिट, तो इन तीन खिलाड़ियों में से किसी को मिल सकता है मौका
0

ये तीन खिलाड़ी अय्यर के चोटिल होने पर उनकी जगह ले सकते हैं।

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अनुपस्थित थे। उनके अनुपस्थिति की वजह यह थी कि मैच से ठीक पहले वह चोटिल हो गए थे। हाल ही में उन्होंने चोट से रिकवरी करके भारतीय टीम में वापसी की थी, लेकिन दोबारा चोटिल होने की खबर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ सकता है। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होने वाला है। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 15 नवम्बर को खेला जाएगा।

राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुक़ाबले खेले जाएंगे और इसमें कुल 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत की ओर से मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर बहुत ही अहम खिलाड़ी माने जाते हैं। वह पिछले साल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। लेकिन उनका यह साल बेहद ही खराब गुजरा है, क्योंकि साल की शुरुआत में ही चोटिल होने के बाद वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित भारत की 15-सदस्यीय टीम में भी श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है। लेकिन अचानक से उनकी चोटिल होने की खबरों ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को सोच में डाल दिया है। यदि वह चोटिल होने के चलते वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाते हैं तो बीसीसीआई उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो Shreyas Iyer के चोटिल होने पर उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं

ये तीन खिलाड़ी World Cup 2023 में ले सकते हैं चोटिल Shreyas Iyer की जगह:

3. Ruturaj Gaikwad:

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad. (Image Source: PTI)

वैसे तो ऋतुराज गायकवाड़ एक सलामी बल्लेबाज हैं और टीम में ओपनिंग के कई सारे विकल्प पहले से ही मौजूद हैं। लेकिन केएल राहुल और ईशान किशन इस समय मध्यक्रम में अपने आपको अच्छी तरह से सेट कर चुके हैं। इसीलिए, वर्ल्ड कप 2023 में टीम मैनेजमेंट उनके बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, जरूरत पड़ने पर इनमें से कोई एक खिलाड़ी ओपनिंग कर सकता है और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी और शानदार शतक जड़ा था। इसके अलावा, ईशान किशन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी और श्रीलंका के खिलाफ लो-स्कोरिंग मुकाबले में भी उन्होंने ठीकठाक प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऋतुराज गायकवाड़ पर एक बार विचार कर सकती है।

2. Tilak Varma:

Tilak Varma
Tilak Varma. (Image Source: BCCI)

आंध्र के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले 2 सालों से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह भारतीय टीम में रखा जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने अनुभव को वरीयता दी।

हालांकि, वैसे तो यदि सब कुछ अच्छा रहता है तो भारत की बैटिंग ऑर्डर इस समय अच्छी दिखाई दे रही है। लेकिन लंबा चलने वाले इस टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में एक बैकअप तैयार करके रखना बहुत जरूरी है। इसीलिए, टीम मैनेजमेन्ट तिलक वर्मा पर विचार कर सकती है।

तिलक वर्मा पर इसलिए भी भरोसा जताया जा सकता है क्योंकि वह बाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं और यदि ऊपरी क्रम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है और ईशान किशन यदि ओपनिंग करते हैं तो बीच में एक बाएँ हाथ का बल्लेबाज होने से भारत को फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा, वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल भी खेलते हैं तो वह उन्हें अच्छी तरह से समझते हैं।

1. Sanju Samson:

Sanju Samson
Sanju Samson. (Image Source: Twitter)

संजू सैमसन पिछले साल से ही भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सक्रिय रहे हैं, लेकिन उनको वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम में शामिल ना करने का फैसला बेहद चौंकाने वाला रहा है। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव के साथ जाने का फैसला किया। लेकिन श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।

वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन के आँकड़े बेहद ही अच्छे रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 मैचों की 12 पारियों में 55.71 की औसत और 104.0 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। साथ ही साथ वह 27 चौके और 19 छक्के भी जड़ चुके हैं। ये आँकड़े उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह लेने के प्रबल दावेदार बनाते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.