WWE के उभरते हुए सितारे LA Knight के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सामने आया अहम अपडेट, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

नाइट इस समय WWE के सबसे लोकप्रिय पहलवानों में से एक हैं।
एलए नाइट (LA Knight) ने 2023 में प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। बता दें इस उभरते हुए मेगास्टार का अब तक का साल काफी शानदार रहा है। रॉ (Raw) XXX में द अंडरटेकर और ब्रे वायट के साथ उनका एक बड़ा सेगमेंट था। उन्होंने रॉयल रंबल में पहले पिच ब्लैक मैच में ब्रे वायट से रेसलिंग लड़ी। जिसके बाद से उन्होंने दुनिया भर में WWE प्रशंसकों के बीच प्रसिद्धि और लोकप्रियता हासिल की है।
2023 की शुरुआत में उनके नाम के WWE मर्चेंडाइज की बिक्री सबसे ज्यादा हुई। उन्होंने स्लिम जिम समरस्लैम बैटल रॉयल जीता और पेबैक में द मिज को भी हराया। इसके अलावा उन्हें दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना द्वारा सम्मान भी मिला। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और बढ़िया पुश के साथ, प्रशंसकों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि नाइट कंपनी में कितने समय तक रहेंगे। इस स्तर पर, सौभाग्य से उनके कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी एक बैकस्टेज खबर सामने आई है।
LA Knight के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने
PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, एलए नाइट और WWE उनके कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन यानी एक नई लॉन्ग टर्म डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं। उनका WWE के साथ ये कॉन्ट्रैक्ट लंबे समय के लिए हो सकता है, अनुमान है कि WWE के साथ उनकी बातचीत अंतिम रूप पर है, या तो हस्ताक्षर हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, एलए नाइट (LA Knight) ने WWE के साथ अगले पांच साल के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं, जिसके 2028 तक समाप्त होने की उम्मीद है।
कॉन्ट्रैक्ट बन रहा था बाधा
बता दें कई प्रशंसक सवाल उठा रहे थे कि WWE एलए नाइट की बढ़ती उम्र को देखते हुए, उन्हें पुश नहीं दे रहे हैं। लेकिन अब रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि मसला उनकी उम्र नहीं, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट था। यह बताया गया कि कंपनी के साथ लॉन्ग टर्म डील नहीं होने के कारण नाइट को पुश देने में देरी हुई है।
बैकस्टेज टैलेंट बोर्ड ने एलए नाइट (LA Knight) को ब्लू ब्रांड के टॉप बेबीफेस का दर्जा दिया है। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के कंपनी से हटने के बाद, उन्हें मेन इवेंट में शामिल होने को मौका मिल सकता है।
2024 मेंस रॉयल रंबल के संभावित विजेताओं की सूची में गुंथर के बाद एलए नाइट का नाम है। इस समय अनुमान है कि लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद WWE उन्हें रॉयल रंबल जीताकर एक बड़ा पुश दे सकती है।
क्या आप एलए नाइट को WWE का अगला बड़ा सुपरस्टार बनते हुए देखना चाहते हैं, अपने विचार हमारे साथ साझा करें।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी