Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

ODI World Cup इतिहास में बनाए गए टॉप 10 सबसे बड़े स्कोर

Published at :September 29, 2023 at 4:12 AM
Modified at :September 29, 2023 at 4:15 AM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


इन टीमों ने विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखाया है।

क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस विश्व कप के कई मैचों में बड़े-बड़े स्कोर बनाने के आसार दिख रहे हैं, क्योंकि कई सारे मैच बल्लेबाजों के लिए बेहद मददगार पिचों पर खेले जाने वाले हैं।

विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। उन्होंने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में 417/6 का टोटल बनाया था। विश्व कप इतिहास में अब तक 4 ही बार 400 से अधिक स्कोर बना है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 2 बार यह कारनामा किया है। यहां हम आपको विश्व कप इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए 10 सबसे बड़े टोटल की जानकारी देंगे

World Cup इतिहास के 10 सबसे बड़े स्कोर:

10. Australia - 377/6 vs South Africa, Basseterre, 2007:

विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैसेटेरे में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 377 रन बनाए थे, जिसमें मैथ्यू हेडन ने 68 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 83 रनों से जीत हासिल की थी।

9. Australia - 381/5 vs Bangladesh, Nottingham, 2019:

विश्व कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 381 रन बनाए थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 147 गेंदों पर 166 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 46 रनों से जीत हासिल की थी।

8. England - 386/6 vs Bangladesh, Cardiff, 2019:

विश्व कप 2019 में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 386 रन बनाए थे और 106 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 121 गेंदों पर 153 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

7. New Zealand - 393/6 vs West Indies, Wellington, 2015:

विश्व कप 2015 में वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 393 रन बनाए थे और 143 रनों से जीत हासिल की थी। इसी मुकाबले में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 162 गेंदों पर 237* रनों की नाबाद पारी खेली थी जो विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।

6. England - 397/6 vs Afghanistan, Manchester, 2019:

विश्व कप 2019 में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 397 रन बनाए थे और 150 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 71 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली थी। मॉर्गन ने अपनी पारी के दौरान 17 छक्के जड़े थे, जो कि वनडे क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

5. Sri Lanka - 398/5 vs Kenya, Kandy, 1996:

विश्व कप 1996 में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ कैंडी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 398 रन बनाए थे, जो उस समय विश्व कप इतिहास के सबसे बड़े टोटल के रूप में दर्ज हुआ था। इस मुकाबले में श्रीलंका की ओर से अरविंदा डी सिल्वा ने 115 गेंदों पर 145 रनों की बड़ी पारी खेली थी। इस मुकाबले में उनकी टीम को 144 रनों से जीत हासिल हुई थी।

4. South Africa - 408/5 vs West Indies, Sydney, 2015:

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 408 रन बनाए थे, जिसमें एबी डी विलियर्स ने 66 गेंदों पर 162* रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 257 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।

3. South Africa - 411/4 vs Ireland, Canberra, 2015:

विश्व कप 2015 में आयरलैंड के खिलाफ कैनबरा में खेले गए एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 411 रन बनाए थे, जिसमें हाशिम अमला ने 128 गेंदों पर 159 रनों की बड़ी पारी खेली थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 201 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी। बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका विश्व कप इतिहास की इकलौती ऐसी टीम है, जिन्होंने दो बार 400 से अधिक स्कोर बनाया है।

2. India - 413/5 vs Bermuda, Port Of Spain, 2007:

भारतीय टीम ने विश्व कप 2007 में बरमूडा के खिलाफ पार्ट ऑफ स्पेन में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 413 रन बनाए थे, जो उस समय विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल था। उस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने 87 गेंद पर 114 रनों की पारी खेली थी और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

1. Australia - 417/6 vs Afghanistan, Perth, 2015:

ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए मुकाबले में विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया था। इस मुकाबले में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 417 रन बनाए थे और 275 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 133 गेंद पर 178 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

Latest News
Advertisement