वनडे क्रिकेट के एक ओवर में चार विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज

इन गेंदबाजों ने अपनी असाधारण गेंदबाजी से वनडे क्रिकेट में चार चांद लगा दिए हैं।
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को मात्र 6.1 ओवरों में 10 विकेट से जीत हासिल हुई। इसी मैच में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए और साथ ही साथ वनडे क्रिकेट में 50 विकेट का आंकड़ा भी पार किया।
सिराज ने इस मुकाबले के एक ओवर में 4 विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन चुके हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में 6 अलग-अलग गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं, जबकि T20I क्रिकेट में यह उपलब्धि सिर्फ एक गेंदबाज के नाम है। आज हम आपको उन चार गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।
वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज:
1. Chaminda Vaas (Sri Lanka) vs Bangladesh (World Cup 2003):
चामिंडा वास ने वर्ल्ड कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने स्पेल के पहले ही ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे।उन्होंने सबसे पहले शुरुआती 3 गेंदों पर हन्नान सरकार, मोहम्मद अशरफुल, एहसानुल हक को आउट करके हैट्रिक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने ओवर की 5वीं गेंद पर सनाउर हुसैन को आउट किया।
2. Mohammed Sami (Pakistan) vs New Zealand (2003)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने 01 दिसंबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एक वनडे मुकाबले में मात्र 10 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किया था। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। इसी मुकाबले में उन्होंने टीम की ओर से 37वां ओवर फेंका और 4 कीवी बल्लेबाजों जैकब ओरम, टामा कैनिंग, डेनियल विटोरी और पॉल हिचकॉक को पवेलियन की राह दिखाई थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रनों से जीत मिली थी।
3. Adil Rashid (England) vs West Indies (2019):
इंग्लैंडके अनुभवी स्पिनर ने साल 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में अपने एक ओवर में 4 विकेट लिया था। यह मैच ग्रेनेडा में खेला गया था। उन्होंने अपने एक जादुई ओवर में एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, देवेंद्र बिशू और ओशेन थॉमस का विकेट हासिल किया था। उनके इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 29 रनों से जीत मिली थी।
4. Mohammed Siraj (India) vs Sri Lanka (2023):
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में फेंके गए अपने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजों पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका और धनंजय डी सिल्वा के रूप में 4 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने इस मुकाबले में 7 ओवरों में 21 रन खर्च करके 6 विकेट हासिल किए। उनकी इस गेंदबाजी के चलते श्रीलंकाई टीम मात्र 50 के मामूली से स्कोर पर आलआउट हो गई और भारत ने 263गेंद शेष रहते हुए आसान जीत हासिल करके एशिया कप 2023 की ट्रॉफी उठाई।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी