Cheteshwar Pujara पर इंग्लैंड में गिरी गाज, कप्तान होने की मिली सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

Cheteshwar Pujara को किसी और की गलति के कारण एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
भारत के स्टार टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां वह ससेक्स काउंटी टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। ससेक्स के लिए भी यह बड़ा झटका है क्योंकि पुजारा इस सीजन अब तक कुल 3 शतक जड़ चुके हैं।
बता दें कि, ससेक्स को मौजूदा काउंटी चैम्पियनशिप में 12 अंकों का जुर्माना मिला है। इसी के परिणामस्वरूप टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा को एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है। दरअसल, ससेक्स को एक सीजन में चार फिक्स्ड पेनाल्टी मिलने के चलते यह दंड दिया गया है।
ECB ने मामले में दिया बयान
ECB ने अपने एक बयान में कहा: "13 सितंबर 2023 को लीसेस्टरशायर के खिलाफ एलवी, इंश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप मैच में दो अतिरिक्त फिक्स्ड पेनाल्टी प्राप्त करने के आधार पर ससेक्स सीसीसी ने अब एक सीजन में चार फिक्स्ड पेनाल्टी की सीमा को पूरा कर लिया है। इससे पहले एलवी काउंटी चैम्पियनशिप में सीजन की शुरुआत में उन्होंने 2 फिक्स्ड पेनाल्टी प्राप्त किए थे।"
ECB द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार कप्तान चेतेश्वर पुजारा को एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है और ससेक्स ने इसे चुनौती दिए बिना स्वीकार भी कर लिया है। यदि सस्पेंसन से संबंधित ऑन-फील्ड घटनाओं की बात करें तो उसमें टॉम हेन्स, जैक कार्सन और एरी कारवेलस जैसे खिलाड़ी शामिल थे, जिन्हें डर्बीशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के लिए नहीं चुना गया था।
ससेक्स ने भी घटना पर दिया बड़ा बयान
ससेक्स ने अपने बयान में कहा: "टॉम हैन्स और जैक कार्सन को पिछले मैच में उनके आचरण के कारण मुख्य कोच पॉल फारब्रेस द्वारा चयन के लिए अनुपलब्ध कर दिया गया है। इस घटना की जांच पूरी होने तक लीसेस्टरशायर के खिलाफ के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अरी कारवेलस भी अनुपलब्ध हैं।"
आपको बता दें कि, 5 अंकों की पेनल्टी मिलने के कारण ससेक्स अब तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है और वर्तमान में उसके 124 अंक हैं। ससेक्स को अपना अगला मुकाबला 19 सितम्बर से डर्बीशायर के खिलाफ डर्बी में खेलना है। इस मुकाबले में टॉम एल्सप कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान