CM Punk के WWE प्लान्स का हुआ खुलासा, रिपोर्ट के जरिए सामने आया बड़ा अपडेट

पंक का WWE के साथ भी विवादों से नाता रहा है।
सीएम पंक (CM Punk) का कॉन्ट्रैक्ट AEW द्वारा समाप्त कर दिया गया है, उनका कार्यकाल इस कंपनी के साथ केवल दो वर्षों का रहा। उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग से सात साल का लंबा ब्रेक लिया और 2021 में AEW में डेब्यू किया। उनके अवकाश के दौरान और उनके AEW रन के दौरान, WWE में उनकी वापसी के बारे में कई अफवाहें थीं।
पिछले साल AEW ऑल आउट मीडिया स्क्रम पर सीएम पंक ने WWE में वापसी के अपने विचार के बारे में बात की थी, अब पूरा प्लान सामने आ गया है। उस इवेंट के बाद ट्राइसेप चोट के कारण पंक को AEW से 9 महीने का लंबा अंतराल मिला। उस समय अपने अवकाश के दौरान, फाइटफुल सेलेक्ट ने बताया कि सीएम पंक AEW छोड़ने और WWE में लौटने के विचार के लिए तैयार थे।
CM Punk के WWE योजनाओं का खुलासा
फाइटफुल सिलेक्ट के सीन रॉस सैप अनुसार, सीएम पंक कथित तौर पर पिछले साल दिसंबर में WWE में वापसी करना चाहते थे और इस साल की शुरुआत में रॉयल रंबल 2023 में भी भाग लेना चाह रहे थे। बता दें ये केवल अफवाहें हैं, और WWE की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि क्या वो इसमें रुचि रखते थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसी अटकलें थीं कि केविन ओवेंस रॉयल रंबल में पंक को एलिमिनेट करेंगे। इसके कारण WrestleMania 39 में ओवेंस-पंक का मैच हो सकता था। लेकिन इस साल हमें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, हालांकि बताया ये जा रहा है कि WWE सीएम पंक को दोबारा वापस नहीं लेना चाहती, क्योंकि उन्हें अब पंक की जरूरत नहीं है।
बता दें केविन ओवेंस WrestleMania 39 की पहली रात सैमी जैन के साथ मिलकर मेन इवेंट का हिस्सा थे। उन्होंने और सैमी ने द उसोज को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता था। पंक को लेकर इस समय कई तरह की अफवाहें जोर ले रही है, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है कि क्या सच है और क्या गलत। इस प्लान के पीछे कितनी सच्चाई है इसके बारे में नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सीएम पंक (CM Punk) जून 2022 में AEW में लौट आए थे।
अब सवाल ये है कि क्या सीएम पंक की WWE में वापसी हमें 2024 रॉयल रंबल में देखने को मिलेगी? इसका बारे में हमें अगले साल के रंबल में ही पता चलेगा। फिलहाल, आप अपने विचार हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- Survivor Series 2025 में CM Punk पर किसने किया हमला? यहां जानिए WWE के मेंस वॉरगेम्स मैच का पूरा सच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट