CM Punk के WWE प्लान्स का हुआ खुलासा, रिपोर्ट के जरिए सामने आया बड़ा अपडेट
पंक का WWE के साथ भी विवादों से नाता रहा है।
सीएम पंक (CM Punk) का कॉन्ट्रैक्ट AEW द्वारा समाप्त कर दिया गया है, उनका कार्यकाल इस कंपनी के साथ केवल दो वर्षों का रहा। उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग से सात साल का लंबा ब्रेक लिया और 2021 में AEW में डेब्यू किया। उनके अवकाश के दौरान और उनके AEW रन के दौरान, WWE में उनकी वापसी के बारे में कई अफवाहें थीं।
पिछले साल AEW ऑल आउट मीडिया स्क्रम पर सीएम पंक ने WWE में वापसी के अपने विचार के बारे में बात की थी, अब पूरा प्लान सामने आ गया है। उस इवेंट के बाद ट्राइसेप चोट के कारण पंक को AEW से 9 महीने का लंबा अंतराल मिला। उस समय अपने अवकाश के दौरान, फाइटफुल सेलेक्ट ने बताया कि सीएम पंक AEW छोड़ने और WWE में लौटने के विचार के लिए तैयार थे।
CM Punk के WWE योजनाओं का खुलासा
फाइटफुल सिलेक्ट के सीन रॉस सैप अनुसार, सीएम पंक कथित तौर पर पिछले साल दिसंबर में WWE में वापसी करना चाहते थे और इस साल की शुरुआत में रॉयल रंबल 2023 में भी भाग लेना चाह रहे थे। बता दें ये केवल अफवाहें हैं, और WWE की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि क्या वो इसमें रुचि रखते थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसी अटकलें थीं कि केविन ओवेंस रॉयल रंबल में पंक को एलिमिनेट करेंगे। इसके कारण WrestleMania 39 में ओवेंस-पंक का मैच हो सकता था। लेकिन इस साल हमें ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, हालांकि बताया ये जा रहा है कि WWE सीएम पंक को दोबारा वापस नहीं लेना चाहती, क्योंकि उन्हें अब पंक की जरूरत नहीं है।
बता दें केविन ओवेंस WrestleMania 39 की पहली रात सैमी जैन के साथ मिलकर मेन इवेंट का हिस्सा थे। उन्होंने और सैमी ने द उसोज को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता था। पंक को लेकर इस समय कई तरह की अफवाहें जोर ले रही है, इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है कि क्या सच है और क्या गलत। इस प्लान के पीछे कितनी सच्चाई है इसके बारे में नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सीएम पंक (CM Punk) जून 2022 में AEW में लौट आए थे।
अब सवाल ये है कि क्या सीएम पंक की WWE में वापसी हमें 2024 रॉयल रंबल में देखने को मिलेगी? इसका बारे में हमें अगले साल के रंबल में ही पता चलेगा। फिलहाल, आप अपने विचार हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
- DEL vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 42, PKL 11
- JAI vs PAT Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 41, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 40 तक
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 40 तक
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैं बस खेलने का आनंद ले रहा हूं, तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल