CM Punk करेंगे WWE में वापसी? AEW से निकाले जाने के बाद पूर्व चैंपियन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

WWE के साथ भी सीएम पंक का विवादों से नाता रहा है।
सीएम पंक (CM Punk) और जैक पेरी के बीच बैकस्टेज टकराव की जांच रिपोर्ट के बाद AEW द्वारा सीएम पंक का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया है। जिसके बाद से पंक की WWE में वापसी की अफवाह रेसलिंग जगत में बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।
AEW ऑल इन लंदन में, पंक और जैक पेरी बैकस्टेज बहस में शामिल थे और यह सीएम पंक और समोआ जो के बीच मैच से पहले की घटना है। ऑल इन के बाद यह बताया गया कि सीएम पंक और जैक पेरी को निलंबित कर दिया गया और इस घटना की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है, जो जल्द रिपोर्ट सौंपेगा। AEW अधिकारियों की रिपोर्ट और सुझाव के बाद, टोनी खान ने सीएम पंक को निकाल दिया और गलत व्यवहार और सुरक्षा कारणों को देखते हुए उनके रेसलिंग कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया।
CM Punk करेंगे WWE में वापसी?
चूंकि पंक की WWE में वापसी रेसलिंग उद्योग में एक बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है, ऐसे में 'फाइटफुल सेलेक्ट' ने पंक की WWE में वापसी की संभावना और स्टैमफोर्ड स्थित कंपनी द्वारा उनका स्वागत कैसे किया जाएगा, इसकी सूचना दी है।
फाइटफुल की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय कुछ पता नहीं है कि पंक का अगला कदम क्या होगा और वो अपना कॉन्ट्रैक्ट किस कंपनी के साथ साइन करेंगे। अगर WWE में वो नहीं गए, तो पंक किसी अन्य कंपनी में जा सकते हैं लेकिन रेसलिंग करना है या नहीं यह पूरी तरह से उनका निर्णय है।
WWE की बात करें तो, पंक का कंपनी के कुछ टॉप रेसलर्स के साथ विवाद अधूरा रह गया था। जब वह आखिरी बार रॉ के एक एपिसोड में मंच के पीछे आए थे, तो कहा गया था कि वह मैदान छोड़कर चले गए थे।
रिपोर्टों के अनुसार, पंक की WWE में वापसी की कोई वास्तविक उम्मीद या योजना नहीं है। चूंकि इस समय ट्रिपल एच रचनात्मक टीम के प्रमुख हैं, इसलिए इसकी संभावना बहुत कम है कि सीएम पंक (CM Punk) कि WWE में वापसी हमें देखने को मिल सकती है। वहीं कंपनी के और भी कई लोग उन्हें पसंद नहीं करते और उनके साथ फिर से काम करना नहीं चाहते।
WWE के साथ भी CM Punk के रिश्ते रहे हैं बेहद खराब
पूर्व विश्व चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) ने WWE में भी काफी सफलता हासिल की थी। वो लंबे समय तक स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन का हिस्सा रहे थे। लेकिन एक लंबे समय तक कंपनी में रहने के बाद उनके WWE के साथ रिश्तों में खटास आई थी, जिसके बाद अंत में पंक ने साल 2014 में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को छोड़ दिया था। जिसके बाद उन्होंने कुछ इंटरव्यू में WWE पर उन्हें सही तरीके से बुक नहीं करने का इल्जाम लगाया था।
भली ही पंक का WWE के साथ भी कई विवादों से नाता रहा है। लेकिन रेसलिंग जगत में कभी भी कुछ भी हो सकता है। कुछ लोग सीएम पंक को पसंद नहीं करते और WWE में नहीं देखना चाहते हैं। लेकिन इसके बावजूद WWE फैंस की डिमांड और सुपरस्टार की लोकप्रियता को देखकर अपना फैसला बदल भी सकती है।
आपके क्या विचार है, आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी