क्रिकेट न्यूज

Asian Games 2023: पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब है टीम इंडिया का पहला मैच

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

September 11 2023
Asian Games 2023: पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कब है टीम इंडिया का पहला मैच
0

आगामी एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी।

एशियन गेम्स (Asian Games) 2023 के क्रिकेट मैचों के लिए हाल ही में शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। इस शेड्यूल के अनुसार 19 सितंबर से महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा, जबकि पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट 28 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी देशों की टीमों की घोषणा की जा चुकी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट 19 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से हांगकांग और चीन के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। इसके अलावा, पुरुषों का क्रिकेट टूर्नामेंट 28 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से ओमान और सऊदी अरब के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा

Asian Games 2023 Women’s Cricket Schedule:

19/9/2023 – 9:30 बजे से – हांगकांग vs चीन राउंड 1 (9:30 बजे से) और 14:30 बजे से – नेपाल बनाम सिंगापुर

20/9/2023 – 09:30 बजे से – इंडोनेशिया vs मलेशिया और 14:30 बजे से मैच 1 का विजेता बनाम मैच 2 का विजेता

21/9/2023 – 09:30 बजे से यूएई बनाम भूटान और 14:30 बजे से थाईलैंड बनाम ओमान

22/9/2023 – 09:30 बजे से – भारत vs मैच 4 का विजेता (QF1) और 14:30 बजे से पाकिस्तान बनाम मैच 3 का विजेता (QF2)

23/9/2023 – उद्घाटन समारोह (आराम का दिन)

24/9/2023 – 09:30 बजे से – तीसरी टीम vs मैच 4 का विजेता (QF3) और 14:30 बजे से – चौथी टीम vs मैच 5 का विजेता (QF4)

25/9/2023 – 09:30 बजे से – QF1 & QF2 के विजेता (SF1) और 14:30 बजे से – QF3 & QF4 के विजेता (SF2)

26/9/2023 – 09:30 बजे से – SF1 & SF2 का हारने वाला (3/4)

14:30 – SF1 & SF2 के विजेता

Asian Games 2023 Men’s Cricket Schedule:

28/9/2023 – 09:00 बजे से – ओमान बनाम सऊदी अरब और 14:00 बजे से – हांगकांग बनाम सिंगापुर

29/9/2023 – 09:00 बजे से – मलेशिया बनाम बहरीन और 14:00 बजे से नेपाल बनाम इंडोनेशिया

30/9/2023 – 09:00 बजे से – कतर बनाम कुवैत 14:00 बजे से – यूएई बनाम भूटान

1/10/2023 – 09:00 बजे से – अफगानिस्तान बनाम चीन और 14:00 बजे से मैच 1 का विजेता बनाम मैच 2 का विजेता

2/10/2023 – 09:00 बजे से – मैच 3 का विजेता बनाम मैच 4 का विजेता और 14:00 बजे से – मैच 5 का विजेता बनाम मैच 6 का विजेता

4/10/2023 – 09:00 बजे से पाकिस्तान बनाम मैच 8 का विजेता (QF1) और 14:00 बजे से श्रीलंका बनाम मैच 9 का विजेता (QF2)

5/10/2023 – 09:00बजे से बांग्लादेश बनाम मैच 10 का विजेता (QF3) और 14:00 बजे से – भारत बनाम मैच 7 का विजेता (QF4)

6/10/2023 – 09:00 बजे से – QF1 विजेता बनाम विजेता QF4 (SF) और 14:00 बजे से – विजेता QF2 विजेता बनाम विजेता QF3 (SF)

7/10/2023 – 09:00 बजे से – हारने वाला SF1 बनाम हारने वाला SF2 (ब्रॉन्ज मेडल) और 14:00 बजे से – SF1 विजेता बनाम SF2 विजेता (गोल्ड मेडल)

एशियन गेम्स 2023 के लिए महिला भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी

एशियन गेम्स 2023 के लिए पुरुष भारतीय टीम:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.