World Cup 2023 के लिए सभी 10 टीमों की स्क्वॉड हुई फाइनल, ये 150 खिलाड़ी मेगा इवेंट में मचाएंगे धमाल

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में 10 टीमें भाग लेंगी, जबकि अगले संस्करण में यह संख्या बढ़ जाएगी।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के शुरू होने में अब बस कुछ दिन शेष रह गए हैं, तमाम क्रिकेट प्रशंसक इस मेगा इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें यह पहली बार होगा जब भारत अकेले, विश्व कप की मेजबानी करता हुआ नजर आएगा। इससे पहले, 1987,1996 और 2011 में हुए पिछले 3 संस्करणों में, भारत ने सह-मेजबान पाकिस्तान (1987, 96), श्रीलंका (1996, 2011), और बांग्लादेश (2011) के साथ विश्व कप की मेजबानी की थी।
विश्व कप भारत में 12 अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा, जहां 10 मैदान मेगा इवेंट की मेजबानी करेंगे, तो वहीं 2 मैदान केवल अभ्यास मैचों के लिए होंगे। विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, वहीं फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तो चलिए बिना समय गंवाए एक नजर डालते हैं, उन 150 खिलाड़ियों पर जो इस ट्रॉफी के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे।
World Cup 2023 के लिए सभी 10 देशों की टीमें:
ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा
इंग्लैंड की टीम:
जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, रीस टॉपले, मार्क वुड, गस एटकिंसन।
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
दक्षिण अफ्रीका की टीम:
तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), गेराल्ड कोएट्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वान डेर डुसेन
नीदरलैंड की टीम:
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
अफगानिस्तान की टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।
पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जे आर
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान
श्रीलंकाई टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान) (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशम हेमंथा, महीश थीक्षाना, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमार, दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, तनजीद हसन, तनजीम हसन , महमूदुल्लाह
विश्व कप 2023 में वेस्टइंडीज टीम नहीं लेगी भाग
विश्व कप इतिहास में यह पहली बार होगा जब, दो बार के विश्व विजेता वेस्टइंडीज के बिना यह मेगा इवेंट खेला जाएगा। क्योंकि विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमों से हारने के बाद वे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे थे।
बता दें जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर खेलने के बाद श्रीलंका और नीदरलैंड ने मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं विश्व क्रिकेट सुपर लीग में अपने शानदार अभियान के बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश को सीधे विश्व कप का टिकट मिल गया था। जबकि मेजबान के तौर पर भारत ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया था, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान ने अपने विश्व क्रिकेट सुपर लीग प्रदर्शन से अपना स्थान पक्का कर लिया।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.