ODI World Cup 2023: ये 11 बड़े खिलाड़ी खेलेंगे अपना आखिरी वनडे विश्व कप

ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 5 अक्टूबर को पिछले संस्करण के फाइनलिस्टों के बीच टकराव के साथ शुरू होगा।
वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसके बाद नॉकआउट मुकाबले होंगे।
इस आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे। बता दें कि, क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हर 4 सालों के अंतराल पर होता है। ऐसे में कई सारे खिलाड़ी अगले वर्ल्ड कप तक काफी उम्रदराज हो जाएंगे और उन्हें फिटनेस या व्यक्तिगत प्रदर्शन की समस्याओं के चलते बाहर होना पड़ सकता है। यहां हम आपको ऐसे ही 11 क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद 2023 में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखेंगे।
ये 11 खिलाड़ी शायद 2023 में खेलेंगे अपना आखिरी World Cup:
1. David Warner (Australia):

ऑस्ट्रेलिया के 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपनी टीम की ओर से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार गई थी। वर्ल्ड कप 2015 चैंपियन डेविड वार्नर इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल सकते हैं और वह इसे यादगार बनाने की कोशिश करेंगे।
2. Rohit Sharma (India):

वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। पिछले वर्ल्ड कप में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने वर्ल्ड कप की 17 पारियों में 6 शतक जड़े हैं। 36 वर्षीय रोहित शर्मा शायद 2023 में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई देंगे। वह इस साल अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
3. Steve Smith (Australia):

ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी टीम के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण और जिताऊ पारियाँ भी खेली हैं। उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 34 वर्षीय स्मिथ शायद इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखेंगे।
4. Kane Williamson:

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन वर्तमान समय मे चोटिल चल रहे हैं और वह रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। लेकिन 2023 के लिए घोषित हुई न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम में उन्हें शामिल किया गया है और नेतृत्व करने का भी जिम्मा सौंपा गया है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विलियमसन की उम्र लगभग 34 वर्ष है और ऐसा कहा जा सकता है कि वह इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
5. Joe Root (England):

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार जो रूट इंग्लैंड की मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं। वर्तमान समय में उनकी उम्र 33 वर्ष के करीब है। अब उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है, जिससे थोड़ा-बहुत यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आने वाले समय में वनडे फॉर्मेट खेलना छोड़ सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो उनका यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
6. Shakib Al Hasan (Bangladesh):

36 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश का नेतृत्व करते नजर आएंगे। वह लंबे समय से बांग्लादेश का नेतृत्व कर रहे हैं। पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। 2027 के वर्ल्ड कप तक उम्र अधिक होने के चलते यह माना जा सकता है कि वह इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
7. Mushfiqur Rahim (Bangladesh):

36 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय से बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह 2023 में भी बांग्लादेश की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 के पार हो जाएगी। उन्होंने टी20क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब जल्द ही वह वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। तो शायद वह इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
8. Trent Boult (New Zealand):

34 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की ओर से वर्ल्ड कप 2023 खेलते हुए दिखेंगे। वह NZC के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर रख चुके हैं, ताकि वह टी20 लीग में हिस्सा ले सकें। लेकिन वह जरूरत पड़ने पर न्यूजीलैंड टीम की सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं। अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 38 के पार हो जाएगी और इस उम्र तक किसी तेज गेंदबाज के लिए दुनिया भर की लीग के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल रहता है। तो यह माना जा सकता है कि उनका भी यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा।
9. Virat Kohli (India):

विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। वह 2011 में भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वह कुछ साल और भारतीय टीम को अपनी सेवाएँ दे सकते हैं, लेकिन शायद 2027 तक नहीं। आने वाले समय में वह लंबा फॉर्मेट छोड़कर छोटे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
10. Glenn Maxwell (Australia):

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। वह 2023में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैक्सवेल वर्तमान समय में 34 वर्ष के हैं और शायद वह इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
11. David Miller (South Africa):

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड मिलर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अंतिम ओवरों में तेजतर्रार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने में मदद करते हैं। वह दुनिया भर की टी20 लीग भी खेलते हुए नजर आते हैं। यह माना जा रहा है कि वह इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। हालांकि, वह छोटे प्रारूप में अपनी सेवाएँ देते हुए दिख सकते हैं।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)