Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE में Dolph Ziggler के टॉप 10 सबसे बढ़िया मैच

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :September 25, 2023 at 10:48 PM
Modified at :September 25, 2023 at 10:49 PM
WWE में Dolph Ziggler के टॉप 10 सबसे बढ़िया मैच

डॉल्फ जिगलर इस कंपनी के सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं।

डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) 19 साल के लंबे रेसलिंग करियर के साथ WWE में सबसे प्रतिभाशाली प्रतिभाओं में से एक हैं। जिगलर के WWE में कुल 1554 टेलीविजन मैच थे, जो WWE इतिहास में किसी सुपरस्टार द्वारा लड़े गए तीसरे सबसे अधिक मुकाबले हैं। अपने शानदार करियर के दौरान डॉल्फ जिगलर कई बढ़िया पलों का हिस्सा रहे हैं, जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे। एक दशक से अधिक लंबे करियर के दौरान, जिगलर ने कई शानदार मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अब, वह भले ही WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन WWE यूनिवर्स के दिल में उनके लिए हमेशा एक खास जगह रहेगी।

एंडेवर के साथ WWE के समझौते के बाद वह WWE से रिलीज किए जाने वाले रेसलर्स में से एक थे। तो चलिए उनके शानदार करियर को याद करते हुए, आज हम उनके WWE में 10 सबसे बढ़िया मैचों पर एक नजर डालेंगे

10. Dolph Ziggler बनाम Edge- Royal Rumble 2011

https://youtu.be/DpNAZx670sY

डॉल्फ जिगलर ने अपने सबसे शुरुआती स्टैंडआउट मैचों में से एक में, एज का 2011 के रॉयल रंबल में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सामना किया। इस मैच में उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया, साथ ही WWE को एक उभरता हुआ सितारा इस मैच से ही जिगलर के रूप में मिला था।

9. Dolph Ziggler बनाम Cesaro बनाम Tyson Kidd- SmackDown, 14 नवंबर, 2014

https://youtu.be/d6mogXiAqKA?si=fWQMK82cP8ZGSrus

2014 के स्मैकडाउन के एक एपिसोड में डॉल्फ जिगलर, सिजारो और टायसन किड के बीच एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच हमें देखने को मिला था। इन तीन प्रतिभाशाली रेसलर्स ने IC चैंपियनशिप के लिए शानदार इन रिंग कौशल और हाई फ्लाइंग मूव्स का बढ़िया प्रदर्शन किया था और मैच को काफी रोमांचक बना दिया था।

8. Dolph Ziggler बनाम Dean Ambrose- SummerSlam 2016

https://youtu.be/FdGQybTJ7EQ?si=40MknYxo7dhAxEPD

समरस्लैम 2016 में डॉल्फ जिगलर ने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज को चुनौती दी थी। यह मैच जिगलर के कभी हार न मानने वाले रवैये का प्रमाण था, इस मैच में उन्होंने एम्ब्रोज को कड़ी टक्कर दी और मेन इवेंट रेसलर के रूप में खुद की पहचान बनाई।

7. Dolph Ziggler बनाम Randy Orton- Night of Champions, 2012

https://youtu.be/Ra6rWizbXYc?si=i2-byMS1FbTuSozC

नाइट ऑफ चैंपियंस 2012 में डॉल्फ जिगलर ने WWE के दिग्गज रेसलर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ अपने शानदार मूव्स का अच्छे से इस्तेमाल किया। इन दोनों के टकराव ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया।

6. Dolph Ziggler बनाम Alberto Del Rio- Raw, 8 अप्रैल, 2013

https://youtu.be/MKqtFqpRLEk?si=AcojijQjIeg8L5iz

8 अप्रैल, 2013 को, जिगलर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया। उस मैच में जिगलर ने डेल रियो को उनके ऊपर हावी होने का कोई मौका ही नहीं दिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला WWE विश्व चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।

5. Dolph Ziggler बनाम The Miz- No Mercy 2016

https://youtu.be/7I8Eyr9h8e0?si=aEP4eJF6jIiWAlgo

नो मर्सी 2016 में द मिज और डॉल्फ जिगलर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, इस मैच ने इन दोनों रेसलर्स की प्रतिभा को और ज्यादा निखारा। इस मैच में जिगलर का करियर दांव पर था, जिस वजह से ये मैच बहुत खास बन गया। 

4. Dolph Ziggler बनाम CM Punk- Raw, 21 नवंबर, 2011

https://youtu.be/iLgnhQSRPvE?si=w-SJk9HhuiQ7cdd_

जब डॉल्फ जिगलर 2011 में रॉ के एक एपिसोड में "बेस्ट इन द वर्ल्ड" सीएम पंक से भिड़े, तो यह पल काफी यादगार बन गया। जिगलर ने पंक को चरम सीमा तक धकेल दिया और साबित कर दिया कि वह कंपनी के टॉप सितारों के साथ काम कर सकते हैं। यह चैंपियन बनाम चैंपियन मैच था, इसलिए कई मायनों में इस मैच ने फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली।

3. Dolph Ziggler बनाम Kofi Kingston- Raw, 24 सितंबर, 2012

डॉल्फ जिगलर ने अपने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी, कोफी किंग्स्टन के साथ कई बार रिंग में आमना-सामना किया है। वैसे, मैं ईमानदारी से नहीं जानता कि इन दोनों के बीच कितनी बार मुकाबला हुआ है, लेकिन 24 सितंबर को रॉ के एपिसोड में उनके बीच हुआ मुकाबला बेहद अविश्वसनीय था, उस मैच ने फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। क्योंकि इन दो उभरती हुई प्रतिभाओं ने रिंग में अपने कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

2. Dolph Ziggler बनाम Daniel Bryan- Bragging Rights, 2010

WWE के दो सबसे तकनीकी रूप से प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स डॉल्फ जिगलर और डेनियल ब्रायन ने 2010 में ब्रैगिंग राइट्स में अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। उस मैच में उनका क्लासिक प्रदर्शन और एक-दूसरे के खिलाफ केमिस्ट्री काफी बढ़िया थी, जिसके चलते ये मैच यादगार बन गया।

1. Team Cena बनाम Team Authority- Survivor Series, 2014

https://www.youtube.com/watch?v=gD7qJ3TW1jw

2014 सर्वाइवर सीरीज में, जॉन सीना ने डॉल्फ जिगलर, बिग शो, रायबैक और एरिक रोवन के साथ मिलकर टीम अथॉरिटी का सामना किया। सैथ रॉलिन्स, केन, ल्यूक हार्पर, रुसेव और मार्क हेनरी टीम अथॉरिटी में शामिल थे। उस मैच की शर्त ये थी की अगर सीना की टीम हार गई तो, जॉन सीना को WWE छोड़कर जाना पड़ेगा। उस मैच का मुख्य आकर्षण, टीम सीना से डॉल्फ जिगलर थे, उन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में सैथ रॉलिन्स को एलिमिनेट करके टीम सीना को मैच जीताया।

डॉल्फ जिगलर ने अपने पूरे रेसलिंग करियर के दौरान रिंग में अपने असाधारण प्रदर्शन से WWE पर एक अमिट छाप छोड़ी है। ये दस मैच उनके ऐतिहासिक करियर की एक झलक मात्र है, जो दुनिया भर के प्रशंसकों को प्रेरित और मनोरंजन करते रहते हैं। जिगलर के सभी मैच प्रोफेशनल रेसलिंग में उनके जुनून और समर्पण का प्रमाण हैं। आप कमेंट करके हमें बताइए की आपका पसंदीदा मैच कौन सा है?

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement