WWE में Dolph Ziggler के टॉप 10 सबसे यादगार पल

डॉल्फ जिगलर इस कंपनी के सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं।
डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) 19 साल के लंबे रेसलिंग करियर के साथ WWE में सबसे प्रतिभाशाली प्रतिभाओं में से एक हैं। जिगलर के WWE में कुल 1554 टेलीविजन मैच थे, जो WWE इतिहास में किसी सुपरस्टार द्वारा लड़े गए तीसरे सबसे अधिक मुकाबले हैं। अपने शानदार करियर के दौरान डॉल्फ जिगलर कई बढ़िया पलों का हिस्सा रहे हैं, जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे। तो चलिए उनके शानदार करियर को याद करते हुए, आज हम उनके WWE में 10 सबसे बढ़िया पलों पर एक नजर डालेंगे।
Dolph Ziggler के सबसे यादगार पल:
10. NXT चैंपियन
2022 में, डॉल्फ जिगलर NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर पर हमला करके एक चौकाने वाले अंदाज में NXT में आए। उस समय ब्रॉन ब्रेकर पहले से ही टॉमासो सिएम्पा के साथ झगड़े में थे। लेकिन जिगलर के आने के बाद, रोडब्लॉक इवेंट में NXT चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच आयोजित किया गया। जहां डॉल्फ जिगलर ने रॉबर्ट रूड की मदद से सिएम्पा और ब्रॉन ब्रेकर को हराया और पहली बार NXT चैंपियनशिप का खिताब जीता।
9. ड्रू मैकइंटायर के साथ वापसी
2017 में, डॉल्फ जिगलर बेहद निराश थे, जिसके कारण उन्हें यह कहते हुए अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी कि प्रशंसक उन्हें चैंपियन देखने के लायक नहीं हैं। खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए लंबे समय तक प्रयास करने के बाद, जिगलर को रॉ में शामिल किया गया, जहां वह WWE में वापसी करने वाले ड्रू मैकइंटायर के साथ आए और खुद को एक महान हील के रूप में स्थापित किया। उन्होंने रोलिंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी और ड्रू मैकइंटायर की मदद से जीत हासिल की।
रॉलिन्स से खिताब हारने के बाद, जिगलर और मैकइंटायर ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए टैग टीम डिवीजन पर अपना ध्यान केंद्रित किया। इसके बाद वो टैग टीम चैंपियन बने।
8. पहली यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
2011 में, एक गैर-टाइटल मैच में कोफी को हराने के बाद, जिगलर ने कैपिटल पनिशमेंट में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्स्टन को चुनौती दी। मैच के दौरान जिगलर ने स्लीपर होल्ड से कोफी किंग्स्टन को बेहोश कर पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का खिताब जीता।
7. निराश जिगलर
अगस्त 2017 में, जिगलर ने एक नौटंकी स्टोरी लाइन शुरू किया, जिसमें उन्होंने जॉन सीना, नाओमी, शॉन माइकल्स और रैंडी सैवेज सहित सभी WWE सुपरस्टार्स का मजाक उड़ाया। दरअसल, उस समय जिगलर ने इन सभी रेसलर्स के एंट्री का मजाक उड़ाया और खुद को उन सबसे बेहतर होने के दावा किया। जिसके कारण उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने में मदद मिली, लेकिन चैंपियन बनने के बाद वो चैंपियनशिप को छोड़कर चले गए।
6. विकी ग्युरेरो के साथ रोमांटिक स्टोरी लाइन
2010 में, जिगलर स्मैकडाउन के महाप्रबंधक विकी ग्युरेरो के साथ एक रोमांटिक स्टोरी लाइन वाले रिश्ते में थे। जिसके चलते डॉल्फ हमेशा चैंपियनशिप मैचों का हिस्सा रहते थे। उस समय जिगलर ने कोफी किंग्स्टन से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता और 160 दिनों तक उस चैंपियनशिप को अपने पास रखा। हालांकि उन्होंने उसी रात फैटल 4-वे मैच में कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर और बिग शो को हराकर विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का अवसर प्राप्त किया।
डॉल्फ जिगलर को खिताब जीताने के लिए, विकी ने एज के फिनिशर ‘स्पीयर’ पर प्रतिबंध लगा दिया और शर्त रखा की यदि वह स्पीयर का उपयोग करते हैं, तो खिताब जिगलर को प्रदान किया जाएगा। हालांकि इसके बावजूद जिगलर मैच हार गए, क्योंकि रेफरी का ध्यान भटकने पर एज ने स्पियर का इस्तेमाल किया। लेकिन शर्त के मुताबिक ग्युरेरो ने जिगलर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन घोषित किया। मगर टेडी लॉन्ग के स्मैकडाउन जनरल मैनेजर बनने के बाद उसी रात वह एज से चैंपियनशिप हार गए।
5. डर्टी डॉग्स
2019 में, डॉल्फ जिगलर ने रॉबर्ट रूड के साथ हाथ मिलाया और डर्टी डॉग्स नाम से एक टैग टीम बनाई। जिसके बाद उन्होंने सैथ रॉलिन्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। 2020 में, डर्टी डॉग्स को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया, जहां उन्होंने मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती।
4. 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में आखिर तक एलिमिनेट नहीं होना
2012 में, टीम जिगलर ने 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में टीम मिक फोली का सामना किया। टीम जिगलर में डॉल्फ जिगलर, अल्बर्टो डेल रियो, डेमियन सैंडो, डेविड ओटुंगा और वेड बैरेट शामिल थे। वहीं टीम फोली में डैनियल ब्रायन, केन, कोफी किंग्स्टन, द मिज और रैंडी ऑर्टन शामिल थे। जहां टीम जिगलर ने मैच जीत लिया और जिगलर अकेले आखिर तक एलिमिनेट रहे।
3. मिस्टर मनी इन द बैंक
2012 में, डॉल्फ जिगलर ने क्रिश्चियन, कोडी रोड्स, डेमियन सैंडो, सैंटिनो मारेला, सिनकारा, टेन्साई और टायसन किड के साथ मनी इन द बैंक लैडर मैच में भाग लिया। जहां बाकी सभी को मात देते हुए मिस्टर मनी इन द बैंक बनने के लिए डॉल्फ जिगलर ने सीढ़ी पर चढ़कर ब्रीफकेस को हासिल किया।
2. टीम अथॉरिटी को हराया
2014 में, टीम सीना ने 5 ऑन 5 पारंपरिक सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन टैग टीम मैच में टीम अथॉरिटी का सामना किया। जहां अगर टीम अथॉरिटी हार जाती है तो वे सत्ता से बाहर हो जाएंगे, वहीं दूसरी ओर अगर टीम सीना हार जाती है तो सीना को छोड़कर बाकी सभी रेसलर्स को WWE से बाहर कर दिया जाएगा।
टीम सीना में जॉन सीना, डॉल्फ जिगलर, एरिक रोवन, बिग शो और रायबैक शामिल थे। वहीं टीम अथॉरिटी में सैथ रॉलिन्स, केन, ल्यूक हार्पर, मार्क हेनरी और रुसेव शामिल थे। उस मैच में टीम सीना ने जीत हासिल की और जिगलर आखिर तक मैच में लड़ते रहे, इसके साथ ही वो 3 ऑन 1 मैच में एलिमिनेट नहीं होने वाले दूसरे रेसलर भी बने।
1. मनी इन द बैंक कैश-इन
2012 मनी इन द बैंक जीतने के बाद, डॉल्फ जिगलर ने ब्रीफकेस को काफी देर समय तक अपने पास रखा और कई बार इसे कैश करने का प्रयास भी किया। लेकिन उस समय उनका अल्बर्टो डेल रियो के साथ झगड़ा हुआ और अलग-अलग मौकों पर वे मैच हार गए। मगर रेसलमेनिया 29 के बाद रॉ में, जिगलर ने घायल अल्बर्टो डेल रियो पर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और दूसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल