Cm Punk की वापसी पर ये छह होंगे उनके ड्रीम मैच
By Subhajit Chakraborty
पंक 2014 में WWE छोड़कर चले गए थे।
प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में, कुछ ही नाम हैं, जिन्हें सीएम पंक (CM Punk) जितना प्यार और सम्मान मिलता है। एक बढ़िया कैरेक्टर, अविश्वसनीय ताकत और शानदार इन-रिंग कौशल के लिए पहचाने जाने वाले पंक ने 2014 में WWE से दूर जाकर रेसलिंग फैंस को काफी निराश किया था।
लेकिन अब AEW से दूर होने के बाद दुनिया भर के प्रशंसक एक बार फिर WWE में उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं, और अगर ‘कल्ट ऑफ पर्सनैलिटी’ यानी पंक एक बार फिर से WWE की शोभा बढ़ाने के लिए वापस आते हैं। तो WWE के पास उनकी सफल वापसी के लिए मैचों की कोई कमी नहीं होगी। आज हम आपको टॉप छह ड्रीम मैचों के बारे में बताएंगे, अगर सीएम पंक की वापसी होती है तो हमें ये मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
6. CM Punk बनाम Gunther
अगर सीएम पंक WWE में लौटते हैं, तो वह कंपनी की कुछ नई प्रतिभाओं के खिलाफ खुद को साबित करना चाहेंगे। मौजूदा IC चैंपियन गुंथर, जिन्हें पहले वाल्टर के नाम से जाना जाता था, एक प्रभावशाली पावरहाउस हैं जो अपने क्रूर हमलों और तकनीकी रेसलिंग कौशल के लिए जाने जाते हैं। जिस वजह से अगर पंक जैसे अनुभवी और रेसलिंग तकनीक में माहिर रेसलर से उनका मुकाबला हुआ, तो सच में ये मैच काफी यादगार रहेगा।
5. CM Punk बनाम Seth Rollins
इंडस्ट्री के सबसे करिश्माई और तकनीकी रूप से प्रतिभाशाली रेसलर्स में से दो, पंक बनाम रॉलिन्स की अगर भिंड़त हुई तो निस्संदेह से कहानी को अच्छे अंदाज में बंया करने और बढ़िया इन-रिंग एक्शन देखने का हमें सौभाग्य मिलेगा। रॉलिन्स का हार ना मानने वाले रवैये अगर पंक के अंहकारी कैरेक्टर से टकराया तो उनके बीच का मैच रेसलिंग जगत में चार चांद लगा देगा।
4. CM Punk बनाम Cody Rhodes
दो पूर्व मित्रों यानी सीएम पंक बनाम कोडी रोड्स के बीच लड़ाई, भावनात्मक रूप से काफी रोमांचक साबित हो सकता है। इन दोनों का जज्बा और जुनुन अगर टकराएंगे, तो प्रशंसक इस मैच को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। इसके साथ ही उनके हार ना मानने वाला रवैया मैच को हर खास बना देगा।
3. CM Punk बनाम Kevin Owens
सीएम पंक और केविन ओवेन्स का कैरेक्टर लगभग एक सामान है, दोनों का अंहकारी कैरेक्टर, लड़ने का कौशल, जुनुन और किसी से भी लड़ने का जज्बा, एक जैसा ही है। जिस वजह से उनके बीच एक ड्रीम मैच का हर कोई इंतजार कर रहा है। दोनों रिंग में अपना बेस्ट देने में माहिर हैं, इसलिए उनके बीच का घमासान काफी यादगार होगा ।
2. CM Punk बनाम AJ Styles
रेसलिंग के इतिहास में सबसे प्रतिभाशाली और बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो रेसलर, सीएम पंक और एजे स्टाइल्स कभी भी किसी बड़े रेसलिंग इवेंट में एक-दूसरे से नहीं मिले हैं। पंक की तकनीकी कौशल और स्टाइल्स का हाई फ्लाइंग अंदाज जब टकराएंगे, तो फैंस के लिए वो दृश्य काफी यादगार होगा। इनके बीच का टकराव प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर देगा।
1. CM Punk बनाम Roman Reigns
आधुनिक समय के दो सबसे बढ़िया रेसलर्स, यानी सीएम पंक और ‘द ट्राइबल चीफ’ रोमन रेंस का मुकाबला सच में काफी शानदार होगा, जिसे देखने के लिए हर रेसलिंग प्रशंसक उत्साहित होगा। पंक का आक्रामक कैरेक्टर और रोमन रेंस का अंहकार जब आपस में टकराएंगे, तो एक बढ़िया घमासान हमें देखने को मिलेगा। इन दो पावरहाउस को एक साथ रिंग में आमने-सामने देखना निस्संदेह से युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.