पूर्व WWE चैंपियन Drew McIntyre ने टॉप सुपरस्टार के टाइटल पर जमाई निगाहें, चैंपियनशिप जीतने को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Drew McIntyre दो बार WWE चैंपियन रह चुके हैं।
2020 WWE समरस्लैम में कंपनी में वापसी के बाद से रोमन रेंस (Roman Reigns) रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। वह लगभग तीन वर्षों तक अपराजित रहे, साथ ही लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। अभी हाल ही में उन्होंने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है, दरअसल पेबैक के बाद रोमन रेंस ने तीन साल की चैंपियनशिप बादशाहत पार कर ली है। इस बीच रेंस के पूर्व चैलेंजर्स में से एक, ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने रोमन की जगह अब एक दूसरे चैंपियन को अपना निशाना बनाने का तय किया है।
ड्रू मैकइंटायर दो बार के विश्व चैंपियन हैं, जिन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान कंपनी को अपने कंधे पर उठाया था, साथ ही कंपनी की सफलता में उस समय मैकइंटायर का बड़ा हाथ था। जब से उन्होंने हील कैरेक्टर को छोड़कर फेस कैरेक्टर अपनाया है तब से उन्हें फैंस द्वारा ज्यादा प्यार और सम्मान मिलने लगा है।
बॉबी लैश्ले के हाथों चैंपियनशिप हारने और स्मैकडाउन में जाने के बाद, ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने क्लैश एट द कैसल 2022 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चुनौती दी थी। जहां वह अपनी घरेलू सरजमीं पर खिताब पर कब्जा करने में असफल रहे थे, क्योंकि उन पर डेब्यू कर रहे सोलो सिकोआ ने हमला किया था, जिससे रेंस ने आसानी से चैंपियनशिप रिटेन कर लिया था।
Drew McIntyre ने विश्व चैंपियन बनने पर दिया बड़ा बयान
हाल ही में एसेंशियली स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर ने कहा कि वह सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल करना चाहते हैं और रेड ब्रांड में लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं। ड्रू ने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूं और सैथ के खिलाफ एक वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही एक बार फिर विश्व चैंपियन बनूंगा।''
चूंकि ड्रू महामारी के दौरान दो बार विश्व चैंपियनशिप बने थे, इसलिए उन्होंने कभी भी भारी भीड़ के सामने चैंपियनशिप जीत का अनुभव नहीं किया। हाल ही में रॉ के एपिसोड में भी जेवियर वुड्स ने मैकइंटायर को इसी बात के लिए चिढ़ाया, जिससे मैकइंटायर भी काफी गुस्सा हो गए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर ड्रू कंपनी के साथ बने रहना चाहते हैं तो वह एक बार फिर विश्व चैंपियन बनेंगे। हालांकि, वह खिताब पर कब कब्जा करेंगे यह सबसे बड़ा सवालिया निशान है।
क्या आप ड्रू मैकइंटायर को दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहते हैं? टिप्पणियों में अपने विचारों को हमारे साथ साझा करें।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी