ENG vs NZ 2nd ODI: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (Eng vs Nz) के बीच हाई-वोल्टेज चार मैचों की टी20 सीरीज के बाद, दोनों टीमों ने शुक्रवार को पहला वनडे खेला। जिसमें हमें इन दोनों टीमों के बीच एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से मैच जीत लिया। इस दौरे पर कीवी टीम की यह लगातार तीसरी जीत है।
अब ये दोनों टीमें चार वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी। यह मैच 10 सितंबर (रविवार) को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में होगा। न्यूजीलैंड को अजेय बढ़त लेने के लिए एक और जीत की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को इस खेल को जीतने के लिए कुछ अच्छे क्रिकेट की जरूरत है।
ENG vs NZ: फैंटसी टिप्स
इस मैच में आप इंग्लैंड के इन फॉर्म बल्लेबाज डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। इनके अलावा आप न्यूजीलैंड टीम से डेरिल मिशेल, डेवोन कॉन्वे, और ग्लेन फिलिप्स को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हो। ये सभी बल्लेबाज इस समय बढ़िया फॉर्म में है और संभावना है कि इस अहम मैच में भी ये अपना फॉर्म जारी रखते हुए एक अच्छी पारी खेलकर आपको मैच प्वाइंट्स दिलाएंगे।
गेंदबाजी की बात करें तो आप गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। इनके अलावा आप टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को भी चुन सकते हो। ये सभी गेंदबाज आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
ENG vs NZ: मैच डिटेल्स
मैच: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे 2023 का दूसरा वनडे
मैच की तारीख: 10 सितंबर, 2023
समय: सुबह 11:00 बजे (स्थानीय समय), दोपहर 03:30 बजे आई.एस.टी.
स्थान: द रोज बाउल, साउथेम्प्टन
ENG vs NZ: हेड-टू-हेड: इंग्लैंड (42) - न्यूजीलैंड (44)
पहले वनडे में जीत 50 ओवर के क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की 44वीं जीत थी। कुल मिलाकर, इन दोनों टीमों ने 92 मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 42 मैच जीते हैं। वहीं 4 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए और 2 मैच टाई रहे।
ENG vs NZ: मौसम रिपोर्ट
साउथेम्प्टन में रविवार को बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 26°C रहेगा। बारिश की थोड़ी संभावना है और नमी का स्तर 70 प्रतिशत रहेगा। जबकि हवा की गति 14 किमी/घंटा रहेगी।
ENG vs NZ: पिच रिपोर्ट
साउथेम्प्टन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल सतह है। इस मैच में शुरुआत में पेसर्स को मदद मिलेगी, जबकि दूसरे हाफ में स्पिनर्स खेल में आएंगे। लेकिन बल्लेबाज इस पिच पर उछाल का आनंद लेंगे और अच्छे शॉट्स खेल पाएंगे। टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान: इस टीम के कप्तान की बात करे तो आप डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) को अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हो। उनका मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है, पहले वनडे में 111 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने फॉर्म का छोटा सा नमूना उन्होंने दे दिया है। इस मैच में भी वो एक अच्छी पारी खेल सकते हैं, और अपनी टीम को जीताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जिस वजह से अगर वो कप्तान रहे तो आपको अच्छा फायदा हो सकता है।
उपकप्तान: रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को आप इस मैच में अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो। पहले वनडे की तरह इस मैच में भी वो अपनी बढ़िया गेंदबाजी से आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं। पिच रिपोर्ट के अनुसार भी इस पिच में गेंदबाजों को मदद मिलेगी, ऐसे में इस इन फॉर्म गेंदबाज का उपकप्तान होना आपके लिए सही रहेगा।
ENG vs NZ: संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड: डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
मैच की Dream11
कप्तान- Devon Conway
उप-कप्तान- Rachin Ravindra
विकेटकीपर- Devon Conway, Jos Buttler
बल्लेबाज- Dawid Malan, Harry Brook, Glenn Phillips, Ben Stokes
ऑलराउंडर- Daryl Mitchell, Liam Livingstone, R Ravindra
गेंदबाज- Tim Southee, Chris Woakes

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH