Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :December 19, 2025 at 10:01 PM
Modified at :December 19, 2025 at 10:01 PM
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 16 साल तक सबसे तेज T20 अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम रखा।

टी20 क्रिकेट में अक्सर हमें बल्लेबाजों द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती है। हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मात्र 9 गेंद पर अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसी मैच में कुशल मल्ला ने भी 34 गेंद पर शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया।

दरअसल, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने इस मुकाबले में 8 छक्के लगाकर 9 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह (12 गेंदों पर) दर्ज था। 2007 में बनाए गए इस रिकॉर्ड को अब जाकर दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा है।

अब इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन है। आइए जानते हैं उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़े हैं।

इन बल्लेबाजों ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक:

10. Moeen Ali (England) – 16 गेंदें:

Moeen Ali
Moeen Ali. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मोईन अली ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इसी के साथ वह इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने इस मामले में लियाम लिविंगस्टन (17 गेंदों पर) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

9. Shai Hope (West Indies) – 16 गेंदें:

Shai Hope
Shai Hope. Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ सिल्हट में खेले गए एक मुक़ाबले में 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। उस मुकाबले में उन्होंने 23 गेंद पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली थी।

8. Hardik Pandya (India) – 16 गेंदें:

Hardik Pandya
Hardik Pandya (Image Source: BCCI)

टी20 में भारत की तरफ से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी हार्दिक पांड्या के नाम है। इस ऑलराउंडर ने 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज के पांचवें T20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया।

पांड्या ने मैच में 16 गेंदों में फिफ्टी बनाई और 25 गेंदों में 63 रन बनाकर पारी खत्म की, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 252 रहा और उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए।

7. Quinton De Kock (South Africa) – 15 गेंदें:

Quinton De Kock
Quinton De Kock. (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मार्च 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 44 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए थे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट (259) चेज किया था।

6. Faisal Khan (Saudi Arab) – 15 गेंदें:

Faisal Khan
Faisal Khan. (Image Source: Getty Images)

सऊदी अरब के बल्लेबाज फैसल खान ने 2019 में कुवैत के खिलाफ अल अमीरात में खेले गए मुकाबले में मात्र 15 गेंदों पर शतक जड़ा था। उन्होंने इस मुकाबले में 28 गेंदों पर 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83* रनों की पारी खेली थी।

5. Ramesh Satheesan (Romania) – 14 गेंदें:

रोमानिया के बल्लेबाज रमेश सतीशन ने 2021 में सर्बिया के खिलाफ सोफिया में मात्र 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में 15 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 56* रनों की पारी खेली थी।

4. Colin Munro (New Zealand) – 14 गेंदें:

Colin Munro
Colin Munro. (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में 14 गेंदों पर शतक जड़ा था। उन्होंने उस मैच में 36 गेंदों पर 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 50* रनों की पारी खेली थी।

3. Mirza Ahsan (Austria) – 13 गेंदें:

ऑस्ट्रिया के बल्लेबाज मिर्ज़ा एहसान ने दिसंबर 2019 में लक्समबर्ग के खिलाफ इल्फोव काउंटी में 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। एहसान ने उस मुकाबले में 14 गेंदों पर 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 51* रनों की पारी खेली थी।

2. Yuvraj Singh (India) – 12 गेंदें:

Yuvraj Singh celebrates his 12-ball fifty against England
Yuvraj Singh celebrates his 12-ball fifty against England. (Image Source: ICC)

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में मात्र 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे। पिछले 14 सालों से इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है, लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है और नया अटूट रिकॉर्ड स्थापित हुआ है।

1. Deependra Singh Airee (Nepal) – 9 गेंदें:

Dipendra Singh Airee
Dipendra Singh Airee (Image Source: ICC)

नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ हांगझू में खेले गए टी20आई मुकाबले में मात्र 9 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। अब वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। ऐरी ने इस मैच में 10 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 52* रनों की पारी खेली। नेपाल ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement