WWE टैग टीम चैंपियन बनते ही Finn Balor के नाम दर्ज हुई एक खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले महज 24वें सुपरस्टार

WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से बैलर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
फिन बैलर (Finn Balor) बेहतरीन रिंग कौशल, एथलेटिकिज्म और शानदार व्यक्तित्व वाले सबसे प्रतिभाशाली आयरिश प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं। WWE में आने से पहले ही बैलर व्यापक रूप से लोकप्रिय थे, क्योंकि वह सबसे लोकप्रिय प्रो-रेसलिंग गुप में से एक "बुलेट क्लब" के संस्थापक हैं। बैलर को आधुनिक युग में सबसे कम रेटिंग वाले रेसलर्स में से एक माना जाता है, फिर भी वह अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा करने के बाद पेबैक में WWE के ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए।
वह मौजूदा समय के 17वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन और कुल मिलाकर 24वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, हम यहां बैलर की ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप यात्रा पर एक नजर डालेंगे।
Finn Balor की उपलब्धियां:
पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन
फिन बैलर (Finn Balor) को 2016 सुपरस्टार शेकअप के दौरान रॉ में लाया गया था, रॉ में आने के तुरंत बाद उन्हें चैंपियनशिप स्पॉटलाइट में पुश दिया गया था। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शामिल किया गया, जिसके बाद वो न सिर्फ टूर्नामेंट बल्कि समरस्लैम के फाइनल में सैथ रॉलिन्स को हराकर वह पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी बने। मेन रोस्टर में फिन की यह पहली चैंपियनशिप जीत थी, लेकिन कंधे की चोट के कारण 24 घंटे के भीतर उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
फिन बैलर ने एलिमिनेशन चैंबर 2019 में 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में बॉबी लैश्ले और लियो रश को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता था। उस मैच में बैलर ने लियो रश को पिन करके पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीता था, लेकिन अंत में वो महज 22 दिनों के अंदर बॉबी लैश्ले से चैंपियनशिप हार गए।
जिसके बाद बैलर ने "डेमन किंग" के कैरेक्टर में रेसलमेनिया 35 में लैश्ले से फिर से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीता। उन्होंने 98 दिनों तक दूसरी बार चैंपियनशिप अपने पास रखा और एक्सट्रीम रूल्स के किकऑफ शो में शिंसुके नाकामुरा से हार गए।
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
फिन बैलर ने 2022 में रॉ के एक एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीता था। उन्होंने 48 दिनों तक खिताब अपने पास रखा, लेकिन उसके बाद वो ऑस्टिन थ्योरी से ही अपनी चैंपियनशिप हार गए।
अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन
फिन बैलर ने स्टील सिटी स्ट्रीट फाइट मैच में डेमियन प्रीस्ट के साथ 2023 पेबैक में केविन ओवेन्स और सैमी जेन से अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। उन्होंने रॉ और स्मैकडाउन दोनों चैंपियनशिप जीती और फिलहाल वो WWE टैग टीम चैंपियनशिप के अपने पहले शासनकाल में हैं।
बता दें एक रेसलर जिसने तीन एकल चैंपियनशिप (एक विश्व खिताब, दो सेकेंडरी खिताब और एक टैग टीम खिताब) सहित चार चैंपियनशिप जीती हैं, उसे ग्रैंड स्लैम चैंपियन कहा जाता है। इस प्रकार फिन बैलर (Finn Balor) मौजूदा समय के 17वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन और कुल मिलाकर 24वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल