टॉप चार ऐसे मौके जब Roman Reigns से लगभग छीन गई थी उनकी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप की बादशाहत
रोमन रेंस WWE इतिहास के महान चैंपियन में से एक हैं।
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पेबैक 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती और तब से एक प्रमुख अपराजित चैंपियन बने हुए हैं। इसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया 38 में विनर्स टैक्स ऑल-चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में WWE चैंपियन ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) को हराया और खुद को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपग्रेड किया। रोमन रेंस तीन साल से ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन और डेढ़ साल से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं।
तो चलिए आज हम कुछ करीबी मौकों पर नजर डालते हैं, जब रोमन रेंस की चैंपियनशिप बादशाहत लगभग समाप्त होने ही वाली थी। यहां टॉप चार ऐसे मौके दिए गए हैं, जब रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन लगभग हारने ही वाले थे।
इन चार मौकों पर Roman Reigns लगभग हारने वाले थे:
Roman Reigns बनाम Brock Lesnar (SummerSlam 2022 में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)
समरस्लैम 2022 में, रोमन रेंस ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना किया था, इस शर्त के साथ कि अगर ब्रॉक हार जाते हैं तो वो फिर कभी रोमन रेंस को उनकी चैंपियनशिप के लिए चुनौती नहीं देंगे। उस मैच में ब्रॉक लेसनर ट्रैक्टर पर सवार होकर रिंग में आए और मैच शुरू करने के लिए रेंस पर कूद पड़े। मैच के दौरान लैसनर ने रिंग में ट्रैक्टर चलाया और स्टेज को ऊपर उठा दिया था। पॉल हेमन ने टाइटल के साथ लैसनर का मजाक उड़ाया और इस बीच रोमन ने उन्हें स्पियर मार दिया था।
जब दोनों रिंग के नीचे थे तब ऑस्टिन थ्योरी ने कैश-इन करने का प्रयास किया था। लेकिन ब्रॉक लैसनर ने उन्हें एफ-5 दे दिया था। अंत में रोमन ने लैसनर पर ब्रीफकेस और चैंपियनशिप टाइटल से हमला कर दिया। इसके बाद उसोज ने लैसनर को सुपर किक मारा और उसे टूटी हुई मेज, स्टील की कुर्सियों और अन्य हथियारों के माध्यम से कमेंट्री टेबल के नीचे दबा दिया। जिसके बाद रेंस ने उनके ऊपर खड़े होकर मैच को आसानी से जीत लिया था, भले ही रोमन जीत गए थे। लेकिन एक समय पर लगा था, मानो लेसनर इस बार उन्हें हरा देंगे।
Roman Reigns बनाम Drew McIntyre (क्लैश एट द कैसल 2022)
एक और करीबी मैच तब आया जब रोमन रेंस ने यूनाइटेड किंगडम में क्लैश एट द कैसल में ड्रू मैकइंटायर का सामना किया था। उस मैच में ड्रू मैकइंटायर का पलड़ा भारी था, लेकिन कुछ समय बाद रोमन ने चालाकी से नियंत्रण अपने हाथों ले लिया था। जब दोनों रिंग में गिरे हुए थे, उस समय ऑस्टिन थ्योरी अपने मनी इन द बैंक को कैश-इन करने के लिए दौड़कर आए थे।
लेकिन दर्शकों के पास बैठे जिप्सी किंग टायसन फ्यूरी ने उन्हें नॉकआउट पंच मारकर ढेर कर दिया था। इसके बाद जब ड्रू लगभग जीतने ही वाले थे, उस समय NXT स्टार सोलो सिकोआ ने कहीं से आकर ड्रू का ध्यान भटकाया और रोमन को अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखने में मदद की।
Roman Reigns बनाम Cody Rhodes (WrestleMania 39)
रेसलमेनिया 39 में, 2023 रॉयल रंबल विजेता कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना किया। यह बहुप्रतीक्षित मैचों में से एक है जहां कोडी रोड्स मैच जीतने के प्रबल दावेदार थे। उन्होंने रोमन को पूरे मैच में कड़ी टक्कर दी थी, जहां सोलो सिकोआ को मंच के पीछे भेज दिए जाने से कोडी ने मैच अपने नियंत्रण में ले लिया था।
लेकिन अंत में, रोड्स जब मैच जीतने के करीब आ गए थे, तब पॉल हेमन ने रेफरी का ध्यान भटका दिया, जिससे सोलो रिंग में घुस गया और कोडी पर एक सामोन स्पाइक मारा। इसके बाद रोमन ने कोडी को स्पियर देकर मैच जीत लिया और चैंपियनशिप अपने पास बरकरार रखी।
Roman Reigns बनाम Jey Uso (SummerSlam 2023 में ट्राइबल कॉम्बैट मैच)
समरस्लैम 2023 में, रोमन रेंस ने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में अपने चचेरे भाई जे उसो का सामना किया, जहां अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और ट्राइबल चीफ का दर्जा दोनों दांव पर थे। मैच में कोई नियम-कायदे नहीं थे और किसी भी नियम का इस्तेमाल किया जा सकता था। दोनों ने अपने शरीर को जोखिम में डाला और विभिन्न हथियारों का उपयोग करते हुए अपनी सीमाओं को पार कर दिया।
उस मैच में एक समय पर, मैच टू-ऑन-वन हैंडीकैप मैच में बदल गया, जब सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस के साथ मिलकर जे उसो पर बेरहमी से हमला किया। लेकिन जे उसो ने दोनों पर पलटवार किया और जीत के करीब बढ़े, लेकिन तभी जिमी उसो ने अचानक से आकर रोमन रेंस को जीत दिलाने के लिए जे उसो पर हमला कर दिया। जिससे रोमन की जीत आसान हो गई।
आपको क्या लगता है कि रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के पद से कौन हटाएगा?
- IPL 2025: पांच स्टार भारतीय खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में नहीं बिके
- IPL इतिहास में बिके टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- PKL 11: बंगाल वारियर्स vs गुजरात जायंट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs PAT Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 78, PKL 11
- IPL 2025: पांच स्टार भारतीय खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में नहीं बिके
- IPL इतिहास में बिके टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 76 तक
- IPL 2025 mega auction: दूसरे दिन बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- PKL 11: सुरेंदर गिल की फिटनेस पर यूपी योद्धा के कोच ने दिया बड़ा अपडेट, स्टार रेडर की वापसी का हुआ खुलासा