"दोस्ती बाहर रहनी चाहिए", Gautam Gambhir को रास नहीं आया भारत का मिलनसार रवैया, ऑन एयर निकाली भड़ास

Gautam Gambhir खिलाड़ियों के दोस्ताना रवैये से जरा भी खुश नहीं है, मैच से पहले और बाद खिलाड़ियों के मेलमिलाप की कई तस्वीरें वायरल हुई थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार, 2 सितंबर को एशिया कप का मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका, भारत की पारी समाप्त होने के बाद मैच को अंपायर द्वारा रद्द घोषित कर दिया गया। इस महामुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का साथ में हंसी मजाक करने और बातचीत करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। कई लोगों को ये दृश्य काफी पसंद आए और उन्होंने खिलाड़ियों के इस कदम की सराहना भी की। लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीच मैदान पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का याराना एकदम रास नहीं आया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
Gautam Gambhir ने भारतीय खिलाड़ियों के मिलनसार रवैये पर निराशा जताई
भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर चिर प्रतिद्वंदी माना जाता है, दोनों टीमों के बीच जब भी तकरार होता है, तो हर किसी का रोमांच अपने चरम पर होता है। जिस वजह से मैदान पर कई बार खिलाड़ियों के बीच हमने टकराव होते हुए भी देखा है। लेकिन इस मैच से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंध दिखे। जिस वजह से गौतम गंभीर ने कहा है कि प्लेयर्स को दोस्ती मैदान के बाहर निभानी चाहिए। उनके अनुसार चिर प्रतिद्वंदी टीम से इतना मिलनसार रवैया रखना ठीक नहीं है।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए कहा, "जब आप मैदान पर नेशनल टीम के लिए खेल रहे होते हैं, तो आपको बाउंड्री लाइन के बाहर अपनी दोस्ती छोड़कर आनी चाहिए। गेम फेस होना जरूरी है, दोस्ती बाहर रहनी चाहिए। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की आंखों में अपनी टीम को जीताने की आक्रामता दिखाई देनी चाहिए। आप छह से सात घंटे की क्रिकेट के बाद चाहे कितना भी दोस्ती निभा सकते है। वो घंटे महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि आप खुद का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे, बल्कि आप एक अरब से अधिक वाली देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "आजकल के दिनों में आप देखते हैं कि विरोधी टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मजाक-मस्ती करते हुए नजर आते हैं और मैच के दौरान ही हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं। आप अब से कुछ साल पहले ऐसा बिल्कुल नहीं देखते थे। आप फ्रेंडली मैच ोही खेल रहे हो।" दरअसल, गौतम गंभीर ने 2010 एशिया कप में कामरान अकमल के साथ हुई उनकी टकराव के बारे में सवाल पूछे जाने पर ये जवाब दिया।
बारिश के चलते रद्द हुआ मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश ने विलेन की भूमिका निभाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 266 रन बनाकर ऑल आउट हुई। भारत की तरफ से ईशान किशन ने 82, तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 87 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसै टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे।