khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

ODI क्रिकेट इतिहास में बनाए गए टॉप 11 सबसे बड़े स्कोर

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra
September 28 2023
ODI क्रिकेट इतिहास में बनाए गए टॉप 11 सबसे बड़े स्कोर

इंग्लैंड टीम ने सबसे ज्यादा बार वनडे में बड़े स्कोर का आंकड़ा छुआ है।

अक्टूबर महीने में ODI विश्व कप का आगाज होने वाला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। क्योंकि ये सभी टीमें वनडे में बड़े-बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखती हैं। इंग्लैंड ने पिछले कुछ सालों में अपने बैटिंग अप्रोच में काफी बदलाव किया है। बता दें कि, इस फॉर्मेट में शीर्ष तीन सबसे बड़े टोटल इंग्लैंड ने ही बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े टोटल की टॉप 11 सूची देखें तो उसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमों का नाम है। हालांकि, इस सूची में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम 4-4 बार आता है। यहां हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए 11 सबसे बड़े टोटल की जानकारी देंगे

ODI क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कोर:

11. England – 418/6 vs West Indies, St George’s, 2019:

फरवरी-मार्च 2019 के वेस्ट इंडीज दौरे पर सेंट जॉर्ज में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे, जिसमें जोस बटलर ने 77 गेंदों पर 150 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जबकि कप्तान ऑयन मॉर्गन ने भी 88 गेंदों पर 103 रन बनाए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से जीत हासिल की थी।

10. India – 418/5 vs West Indies, Indore, 2011:

2001 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 149 गेंदों पर 219 रनों की बड़ी पारी खेली थी, जो उस समय वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी थी। इस मुकाबले में भारत ने 153 रनों से जीत हासिल की थी।

9. South Africa – 418/5 vs Zimbabwe, Potchefstroom, 2006:

सितम्बर 2006 में दक्षिण अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पोचेफस्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने 68 गेंदों पर 147* रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 171 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

8. Australia – 434/4 vs South Africa, Johannesburg, 2006:

12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 434 रन बनाए थे, जिसमें रिकी पोंटिंग की 105 गेंदों पर 164 रनों की बेहतरीन पारी शामिल थी। हालांकि, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था।

7. South Africa – 438/4 vs India, Mumbai (WS), 2015:

अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे पर मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 438 रन बनाए थे, जिसमें क्विंटन डी कॉक (109), फाफ डु प्लेसी (133) और एबी डीविलियर्स (119) ने शतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 214 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी।

6. South Africa – 438/9 vs Australia, Johannesburg, 2006:

12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 434 रन बनाए थे, जिसमें रिकी पोंटिंग की 105 गेंदों पर 164 रनों की बेहतरीन पारी शामिल थी। दक्षिण अफ्रीका ने 435 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट से जीत हासिल की थी और 9 विकेट खोकर 438 रन बना दिए थे। प्रोटियाज की ओर से हर्शल गिब्स ने 111गेंदों पर 175 रन बनाए थे। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज भी है।

5. South Africa – 439/2 vs West Indies, Johannesburg, 2015:

जनवरी 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 439 रन बनाए थे और 148 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से कप्तान एबी डीविलियर्स ने 44 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली थी। डी विलियर्स ने अपनी पारी के दौरान मात्र 31 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

4. Sri Lanka – 343/9 vs Netherlands, Amstelveen, 2006:

जुलाई 2006 में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एम्स्टेलवीन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 443 रन बनाए थे, जो उस समय वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े टोटल के रूप में दर्ज हुआ था। इस मुकाबले में श्रीलंका की ओर से सनथ जयसूर्या ने 104 गेंदों पर 157 रनों की बड़ी पारी खेली थी। इस मुकाबले में उनकी टीम को 195 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी।

3. England – 444/3 vs Pakistan, Nottingham, 2016:

इंग्लैंड ने अगस्त 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 3 विकेट खोकर 444 रन बनाए थे, जिसमें एलेक्स हेल्स ने 122गेंदों पर 171 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। यह उस समय वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल था। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 269 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।

2. England – 481/6 vs Australia, Nottingham, 2018:

जून 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए एक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 481 रन बनाए थे, जिसमें एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों पर 147 रनों की बड़ी पारी खेली थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 242 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में अपने द्वारा बनाए गए सबसे बड़े वनडे टोटल के रिकॉर्ड को ही तोड़ा था।

1. England – 498/4 vs Netherlands, Amstelveen, 2022:

जून 2022 में नीदरलैंड्स दौरे पर एम्स्टेलवीन में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए थे, जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 232 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी। जोस बटलर ने इस मैच में 70 गेंदों पर 162* रनों की बड़ी पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.