देखिए: ICC World Cup 2023 के लिए ऑफिशियल एंथम सॉन्ग लॉन्च, Ranveer Singh और Pritam ने डांस कर मचाया धमाल

ICC ने बुधवार, 20 सितंबर को ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का एंथम सॉन्ग “दिल जश्न बोले” रिलीज किया।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का काउंटडाउन शुरु हो गया है, इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब बस दो सप्ताह से भी कम का समय शेष रह गया है। बता दें 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में ये मेगा इवेंट खेला जाना है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बीच वनडे विश्व कप 2023 का एंथम सॉन्ग ‘दिल जश्न बोले’ (Dil Jashn Bole) ICC द्वारा रिलीज कर दिया गया है।
इस एंथम को लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है। ICC ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस गाने की वीडियो शेयर की है। बता दें इस सॉन्ग में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और बॉलीवुड सिंगर प्रीतम धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। जिस वजह से रिलीज के तुरंत बाद ही ये सॉन्ग काफी हिट होता हुआ नजर आ रहा है। आईसीसी द्वारा शेयर की गई वनडे विश्व कप के इस एंथम सॉन्ग की वीडियो में रणवीर सिंह ब्लू शर्ट, मैरून रंग का ब्लेजर और मैचिंग हैट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी 10 देशों की जर्सी पहने फैंस दिखाई दे रहे हैं।
इस विडीयो में एक्टर रणवीर सिंह और प्रीतम की एंट्री एक ट्रेन में होती है और वो ट्रेन की छत पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। रणवीर जहां जमकर डांस करते हैं, तो वहीं प्रीतम को गिटार बजाते हुए दिखाया गया है।
प्रीतम ने एंथम सॉन्ग पर दिया खास बयान
प्रीतम ने कहा, “क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा जुनून है और अब तक के सबसे बड़े विश्व कप के लिए ‘दिल जश्न बोले’ की रचना करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है। यह गाना सिर्फ 1.4 अरब भारतीय प्रशंसकों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारत आने और अब तक के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनने के लिए है।”
गाने की लाइन कुछ इस तरह से है “दम से और जोश से खिलाड़ी भिड़ेंगे, देखो चमके और फिर खेल खतरनाक लड़ेंगे, अपनी टीम की जर्सी पहनकर रेडी रहना सभी होगा एक दिन में गाना बजाना रोना हंसना सभी। वनडे चमत्कार भी है, वनडे में तकरार भी है हर किसी की धड़कने भी बोले दिन जश्न-जश्न बोले।”
देखिए वीडियो: ICC World Cup 2023 का एंथम सॉन्ग “दिल जश्न बोले”
DIL JASHN BOLE! #CWC23 Official Anthem arriving now on platform 2023 📢📢 Board the One Day Xpress and join the greatest cricket Jashn ever! 🚂🥳Credits:Music – PritamLyrics – Shloke Lal, Saaveri VermaSingers – Pritam, Nakash Aziz, Sreerama Chandra, Amit Mishra, Jonita… pic.twitter.com/09AK5B8STG
— ICC (@ICC) September 20, 2023
स्टार स्पोर्ट्स के प्रवक्ता ने दिया खास संदेश
स्टार स्पोर्ट्स के प्रवक्ता ने कहा, “हमें विश्व कप के एंथम सॉन्ग के लिए आईसीसी के साथ सहयोग करके खुशी हो रही है। यह सॉन्ग प्रत्येक देशवासी और क्रिकेट प्रेमी की भावनाओं से जुड़ा हुआ है, जो उन्हें जोश से भर देगा।
गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, और इस मेगा इवेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है। आगामी विश्व कप का पहला मैच पूर्व विश्व कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी। एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें 12 साल बाद विश्व कप जीतने पर होगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.