IND vs AUS ODI सीरीज 2023: सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची
IND vs AUS: शुभमन गिल अग्रणी रन-स्कोरर रहे, जबकि मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट में भारत को सीरीज के आखिरी वनडे में हराकर विश्व कप से पहले अपने आत्मविश्वास को थोड़ा ही सही पर बढ़ाया है। राजकोट में 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हरा दिया। वहीं भारत ने मोहाली और इंदौर में खेले गए पहले दो मैच जीतकर, 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत अब नंबर-1 वनडे टीम के रूप में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में प्रवेश करेगा।
इन दोनों टीमों ने वनडे सीरीज में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारत के क्लीन स्वीप का इरादा पूर्ण नहीं हो सका। अब ये दोनों टीमें 8 अक्टूबर को चेन्नई में एक दूसरे से भिड़ेंगी और अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी। लेकिन विश्व कप से पहले इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो, कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। तो चलिए सीरीज की समाप्ति पर हम आपको, इस सीरीज में सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
IND vs AUS वनडे सीरीज 2023 में सर्वाधिक रन:
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले 2 वनडे में 178 रन के साथ श्रृंखला के शीर्ष स्कोरर बने रहे। गिल को अंतिम वनडे के लिए आराम दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और इंदौर में दो शानदार पारियां खेलीं थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी 3 पारियों में 161 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। वॉर्नर ने श्रृंखला में लगातार तीन अर्धशतक बनाए और दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
जबकि श्रेयस अय्यर ने तीन पारियों में 156 रन बनाकर अपनी फिटनेस पर संदेह करने वाले सभी लोगों को करारा जवाब दिया है। अय्यर ने राजकोट में 48 और इंदौर में शतकीय पारी खेली थी। मार्नस लाबुशेन 3 पारियों में 138 रन के साथ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। केएल राहुल ने 3 पारियों में 136 रन बनाए और सूची में 5वें स्थान पर रहे।
IND vs AUS: वनडे सीरीज 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:
1 . शुभमन गिल (भारत)- 178 रन
2. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 161 रन
3. श्रेयस अय्यर (भारत)- 156 रन
4. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 138 रन
5. केएल राहुल (भारत)- 136 रन
IND vs AUS वनडे सीरीज 2023 में सर्वाधिक विकेट:
दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। शमी ने दो एकदिवसीय मैच खेले और 6 विकेट लिए। उन्होंने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पहले वनडे में अपने वनडे करियर का दूसरा 5 विकेट हासिल किया था। ग्लेन मैक्सवेल ने राजकोट में जोरदार वापसी की और खुद को श्रृंखला में अग्रणी विकेट लेने वालों में शामिल कर लिया। मैक्सवेल एक मैच में 4 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे।
भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन 2 मैचों में 4 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में केवल 2 मैच खेले और 4 विकेट लिए, वह इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। जबकि भारत के लिए 3 मैचों में 4 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद है।
IND vs AUS: वनडे सीरीज 2023 में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले टॉप 5 गेंदबाज
1. मोहम्मद शमी (भारत) - 6 विकेट
2. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) - 4 विकेट
3. रवि अश्विन (भारत) - 4 विकेट
4. जसप्रीत बुमराह (भारत) - 4 विकेट
5. रवींद्र जडेजा (भारत)- 3 विकेट
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार