IND vs AUS ODI सीरीज 2023: शेड्यूल, स्क्वॉड, टाइमिंग और टेलिकास्ट डिटेल्स

IND vs AUS के बीच 22 सितंबर से 27 सितंबर तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
5 अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) शुरू होने से ठीक पहले, इस बार के विश्व कप को जीतने के दो सबसे प्रबल दावेदार यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेंगे। बता दें ये वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है, ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए विश्व कप के लिए आखिरी तैयारी होगी।
एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-2 से सीरीज हारकर आ रहा है, तो वहीं भारत एशिया कप 2023 जीतकर, पूरी आत्मविश्वास से इस सीरीज में खेलने उतरेगा। बता दें भारत अपने विश्व कप की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगी। इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनके तीन प्रमुख खिलाड़ी पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ, चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज मिस करने के बाद अब भारत के खिलाफ अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
IND vs AUS वनडे सीरीज 2023: टीमें
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (अध्ययन के अधीन) फिटनेस), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम जम्पा.
IND vs AUS वनडे सीरीज 2023: शेड्यूल
पहला वनडे- 22 सितंबर, 2023- पीसीए स्टेडियम, मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर, 2023- होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर 2023- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
IND vs AUS वनडे सीरीज 2023: स्थान
पीसीए स्टेडियम, मोहाली- पहला वनडे
होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर- दूसरा वनडे
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट- तीसरा वनडे
IND vs AUS वनडे सीरीज 2023: समय
बता दें ये तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।
IND vs AUS वनडे सीरीज 2023: कब और कहां देखें
बता दें इस बार स्पोर्ट्स 18 भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का प्रसारण करेगा। इसके अतिरिक्त, JioCinema अपने ऐप और वेबसाइट पर मैचों को लाइव स्ट्रीम भी करेगा। वहीं यह सीरीज फ्री-टू-एयर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी प्रसारित की जाएगी।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल