IND vs NEP Asia Cup मैच 5: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
By Subhajit Chakraborty
IND vs NEP के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 चल रहा है और ग्रुप स्टेज लगभग खत्म होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान सुपर फोर राउंड के लिए क्वालीफाई हो गया। अब भारत अपना दूसरा मैच सोमवार को खेलेगा, टूर्नामेंट के पांचवें मैच में उनका सामना नेपाल से होगा। यह मैच 4 सितंबर (सोमवार) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जो भी मैच जीतेगा, वह सुपर फोर राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
IND vs NEP: फैंटसी टिप्स
पाकिस्तान के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बाद भारत, नेपाल के खिलाफ अपने लीग मैच में हर हाल में जीतना चाहेगा। ताकि वो सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर सके, ये पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें आपस में टकराएंगी। हालांकि भारतीय टीम के सामने नेपाल को जीत के लिए बहुत कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।
आप इस मैच में भारत के तीन इन फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली, ईशान किशन, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में जगह दे सकते हो, वहीं इनके अलावा आप भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी अपनी टीम में चुन सकते हो। इन सभी खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ये इस अहम मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
इनके अलावा आप नेपाल की टीम से उनके कप्तान रोहित पौडेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, सोमपाल कामी, और संदीप लामिछाने को अपनी टीम में चुन सकते हो।
IND vs NEP: मैच डिटेल्स
मैच: भारत बनाम नेपाल, एशिया कप 2023 का मैच 5
मैच की तारीख: 4 सितंबर, 2023
समय: अपराह्न 3:00 बजे IST
स्थान: पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
IND vs NEP: हेड-टू-हेड
यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें इतिहास में कोई वनडे मैच खेलेंगी।
IND vs NEP: मौसम रिपोर्ट
पल्लेकेले में सोमवार के मौसम का पूर्वानुमान भी अच्छा नहीं है। बारिश की आशंका है और हमें बारिश की रुकावट के साथ एक और मैच देखने को मिल सकता है। तापमान लगभग 27°C, तो वहीं नमी का स्तर 83 प्रतिशत और हवा की गति 18 किमी/घंटा होगी।
IND vs NEP: पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त है, लेकिन यह तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है, जैसा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले मैच में देखा गया था। यहां औसत स्कोर 260 के आसपास है।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो आप विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हो। उनका मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है और अहम मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर बोलता है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में भी वो एक अच्छी पारी खेलेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
उपकप्तान- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, हाल ही में आयरलैंड दौरे में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वो अपना ये फॉर्म इस अहम मैच में भी जारी रख सकते हैं, और अच्छी गेंदबाजी करते हुए आपको बढ़िया मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
IND vs NEP: संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी
मैच की Dream11
कप्तान- Virat Kohli
उप-कप्तान- Jasprit Bumrah
विकेटकीपर- Ishan Kishan
बल्लेबाज- Rohit Sharma, Virat Kohli, Shubman Gill, Rohit Kumar Paudel
ऑलराउंडर- Hardik Pandya, D Singh Airee
गेंदबाज- Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.