IND vs PAK: जानिए अगर रिजर्व डे के दिन भी खेल बिगड़ा तो क्या होगा, फैंस के लिए सामने आई बुरी खबर

रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सिर्फ 24 ओवर का खेल संभव हो सका।
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के चलते यह मुकाबला रविवार को मात्र 24.1 ओवरों तक ही खेला जा सका और अब बचा हुआ मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल आ रहा है कि यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने खलल डाल दी और यह मैच पूरा नहीं हो सका तो क्या होगा, तो चलिए हम आपको विस्तार में बताते हैं।
अगर सबसे पहले हम आज हुए मैच के बारे में अधिक बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने शानदार अर्धशतक जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और केएल ने भी धीमी लेकिन सधी बल्लेबाजी करके दिखाया।
25वें ओवर की पहली गेंद के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते खेल वहीं रुक गया। हालांकि, बीच में बारिश रुकी लेकिन मैदान पूरी तरह से गीला हो गया था, जिसके चलते आगे का खेल शुरू नहीं हो सका। अब यह मुकाबला रिजर्व डे पर यानी सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा।
अगर IND vs PAK मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी रद्द हो जाए तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करना पड़ा था। हालांकि, दोनों ही टीमों ने नेपाल को हराया था, जिसके चलते उनके 3-3 अंक हो गए थे और उन्होंने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया था। सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश की प्रबल संभावना और इस मैच के महत्व को देखते हुए ACC ने रिजर्व डे रखा था।
रविवार के दिन बारिश के खलल के चलते मात्र 24.1 ओवरों का ही खेल सम्पन्न हो सका, लेकिन रिजर्व डे के दिन भी बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल आ रहा है कि यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका तो क्या होगा।
आपको बता दें कि,यदि रिजर्व डे के दिन बारिश होने के चलते भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला पूरा नहीं हो सका तो फिर दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करने पड़ेंगे। इस लिहाज से पाकिस्तान टीम सुपर 4 के प्वॉइंट्स टेबल में 3 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ जाएगा, जबकि भारतीय टीम 1 अंक के साथ श्रीलंका के ठीक नीचे तीसरे स्थान पर रहेगी। बता दें कि, वर्तमान समय में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों 2-2 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। दोनों टीमों ने बांग्लादेश को हराकर यह अंक हासिल किए हैं।
हालांकि, भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने होंगे। ऐसे में यदि यह मुकाबला बारिश के चलते रदद् हो जाता है तो फिर उसे अगले दोनों मुकाबले जीतने बेहद अहम हो जाएंगे, तभी वह फाइनल खेल सकेगी।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी