Asian Games 2023: भारत और श्रीलंका के बीच स्वर्ण पदक के लिए होगा घमासान, दो बार की चैंपियन पाकिस्तान बाहर

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें फाइनल में जगह बना चुकी हैं। ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहली बार आमने-सामने होने जा रहीं हैं। दोनों ही टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर गोल्ड मेडल पाने पर होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं का क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है, जिसमें कुल 9 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया है। हालांकि, आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों की टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिली थी। एशियन गेम्स में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय महिला टीम ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला मलेशिया महिला टीम के खिलाफ खेला था। वह मुकाबला बारिश से बाधित होने के चलते नो रिजल्ट रहा। इसके बाद भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के साथ भिड़ंत की और उन्हें 8 विकेट से बड़ी जीत मिली और उन्होंने फाइनल में जगह बनाई।
दूसरी ओर श्रीलंका ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला पाकिस्तान थाईलैंड महिला टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें श्रीलंकाई महिला टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
Asian Games 2023 क्रिकेट में फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा गोल्ड मेडल:
एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा। भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहाँ उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा।
हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करना भारतीय महिला टीम के लिए उतना आसान नहीं होगा। लेकिन फिर भी वह इस मुकाबले को जीतने के बड़े दावेदार हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि महिला टीम भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल शामिल करा पाती है या नहीं।
इसके अलावा, ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ाई अभी बाकी है। इस मेडल के लिए 25 सितम्बर को बांग्लादेश और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों का आमना-सामना होने वाला है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम ब्रॉन्ज मेडल की हकदार होगी, जबकि हारने वाली टीम को बिना किसी मेडल के घर जाना होगा।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल