IND vs AUS: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर भारत वनडे में बना नंबर-1, पाकिस्तान को पछाड़ तीनों फॉर्मेट में हासिल की बादशाहत

भारत ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे जीत का 27 साल पुराना लंबा इंतजार खत्म किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 22 सितंबर को मोहाली में खेला गया। यह सीरीज विश्व कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए कई मायनों में अहम है, क्योंकि दोनों के पास ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का ये एक आखिरी मौका है।
बता दें भारत इस मैच को जीतने के साथ ही वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है, साथ ही अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में टॉप पर मौजूद है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हराकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब अगर भारत अगला मुकाबला भी जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया को लगातार अपने दूसरे वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा। इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 52 रन बनाए, वहीं जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 142 रनों की शतकीय साझेदारी की। बता दें ऋतुराज ने 71 रन, तो वहीं शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद पारी खेली, उन्होंने 49वें ओवर में शॉन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को एक शानदार जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही भारत ने इस मैदान पर लंबे समय से चल रहे हार के सिलसिला को खत्म कर दिया है। बता दें भारत ने मोहाली में 1996 के बाद पहली बार यानी 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल किया है। इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर ये छठा मैच था, इन छह में से भारत ने 2 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 1996 के बाद भारतीय टीम ने आज अपनी दूसरी जीत इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की। इस मैदान पर पिछले चार वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। अब वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी