IND vs AUS: भारत ने 2-0 से किया वनडे सीरीज पर कब्जा, रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

भारतीय टीम के आगे कंगारू टीम पूरी तरह से असहाय नजर आई।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। बता दें भारतीय टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 99 रन से जीत हासिल किया। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते उतरी भारतीय टीम ने उनके फैसले को गलत साबित करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा किया। इसके बाद बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।
होलकर स्टेडियम में भारत ने दर्ज की अपनी लगातार सातवीं जीत
टीम इंडिया ने इंदौर में अपना शानदार प्रदर्शन एक बार फिर जारी रखा है। मोहाली के बाद अब यहां दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस मैदान पर भारत की यह लगातार सातवीं जीत है। 2006 में भारत ने यहां अपना पहला वनडे मैच खेला था और उसके बाद से यहां उन्होंने कुल 7 मुकाबले खेले हैं और एक में भी उनके हाथ हार नहीं लगी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ इस मैदान पर भारत की ये दूसरी जीत थी। आखिरी बार 2017 में टीम इंडिया ने कंगारूओं को इस मैदान पर 5 विकेट से हराया था।
विश्व कप से पहले हुई इस सीरीज में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से इस साल की शुरुआत में हुए वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया है। गौरतलब है कंगारू टीम ने मार्च के महीने में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। बता दें दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में मंगलवार (27 सितंबर) को खेला जाएगा।
इस वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सहित विश्व कप के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। वहीं विश्व कप टीम के अलावा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद रहेंगे। इन दोनों का विश्व कप से पहले एक और ट्रायल होगा। सीरीज के पहले दोनों मैचों में अश्विन के प्रदर्शन से काफी हद तक साफ होता है कि अगर अक्षर फिट नहीं होते हैं तो, अश्विन उनकी जगह विश्व कप टीम का हिस्सा बनेंगे।
IND vs AUS मैच में क्या हुआ
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 54, तो वहीं स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनााए। जबकि मार्नश लाबुशेन ने 27 और जोश हेजलवुड ने 23 रन बनाए। इसके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए कैमरन ग्रीन ने 19 रन और एलेक्स कैरी ने 14 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने आग उगलती हुई गेंदबाजी की। दोनों ने 3-3 विकेट लिए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को 2 और मोहम्मद शमी को 1 सफलता मिली।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.