टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

यहां हम उन पांच भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
वैसे तो टी20 क्रिकेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और उसमें बल्लेबाजों की सोच अधिक से अधिक छक्के लगाकर तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने की होती है। भारत के लिए भी अब तक कई ब्ल्लेबाजों ने ऐसा करके दिखाया है, जिन्होंने अपनी पावर हिटिंग से टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। अब तक वनडे क्रिकेट में कई सारे भारतीय बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जो छक्के लगाने के लिए काफी मशहूर रहे हैं।
इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने कई ऐसी ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं, जो शायद किसी ने टी20 क्रिकेट में भी ना खेला हो। यदि वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप पांच भारतीय बल्लेबाजों की सूची देखी जाए तो उसमें सिर्फ एक ही बल्लेबाज इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है, और वो नाम मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का है। तो चलिए आज हम आपको उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज:
5. Yuvraj Singh- 153 छक्के :

जब सीमित ओवरों के प्रारूप की बात आती है, तो दुनिया में कोई भी युवराज सिंह की बराबरी नहीं कर सकता। अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले सिंह ने भारत के लिए 301 मैच खेले हैं, जहां बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36.47 की औसत के साथ 8609 रन बनाए।
युवराज को उनकी छक्का मारने की क्षमता के लिए जाना जाता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह-छक्के लगाए थे। इसके अलावा अपने जबरदस्त वनडे करियर में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 153 छक्के लगाए हैं।
4. Sourav Ganguly- 190 Sixes:

भारत के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सौरव गांगुली, जो क्रिकेट जगत में ‘दादा’ के नाम से भी मशहूर हैं। उन्होंने 1992 से लेकर 2007 तक के अपने वनडे करियर में कुल 311 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 300 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 190 छक्के जड़े थे।
3. Sachin Tendulkar- 195 Sixes:

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम इस सूची में तीसरे स्थान पर है। हालांकि, छक्के लगाने के मामले में भले ही उनका नाम इतना पीछे हो लेकिन चौके लगाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने 1989 से लेकर 2012 तक के अपने करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले थे, जिसकी 452 पारियों में उन्होंने 195 छक्के लगाए थे।
2. MS Dhoni- 229 Sixes:

पूर्व भारतीय कप्तान एवं दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले एमएस धोनी ने कई मैचों में छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है। उन्होंने 2004 से लेकर 2019 तक के अपने वनडे करियर में कुल 350 मुकाबले खेले, जिसकी 297 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 229 छक्के लगाए।
1. Rohit Sharma- 323 Sixes*

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में शामिल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस समय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं। 2007 में अपना वनडे करियर शुरू करने वाले रोहित ने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए भारत के सेमीफाइनल मुकाबले तक 262 मैचों की 254 पारियों में कुल 323 छक्के जड़े हैं। रोहित ने वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)