क्रिकेट न्यूज

ODI World Cup 2023: ये पांच बड़े भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे अपना आखिरी वनडे विश्व कप

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

September 19 2023
ODI World Cup 2023: ये पांच बड़े भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे अपना आखिरी वनडे विश्व कप
0

आगामी क्रिकेट विश्व कप 2023 रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय क्रिकेटरों के लिए आखिरी हो सकता है।

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी देशों ने अपनी 15-सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।

इस आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे कई सारे भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे। बता दें कि, क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हर 4 सालों के अंतराल पर होता है। ऐसे में कई सारे खिलाड़ी अगले वर्ल्ड कप तक काफी उम्रदराज हो जाएंगे और उन्हें फिटनेस या व्यक्तिगत प्रदर्शन की समस्याओं के चलते बाहर होना पड़ सकता है। यहां हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद 2023 में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखेंगे

5 भारतीय खिलाड़ी जो शायद 2023 में खेलेंगे अपना आखिरी World Cup:

1. Rohit Sharma:

Rohit Sharma poses with the ICC Cricket World Cup trophy

वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की उम्र इस समय 36 वर्ष है। पिछले वर्ल्ड कप यानी 2019 में वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि, उसके बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। लंबे प्रारूप के क्रिकेट पर अधिक ध्यान देने के लिए वह पहले से ही T20I क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं।

अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 40 वर्ष हो जाएगी और इतने उम्र तक उन्हें फिटनेस की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इसके अलावा, टीम में सलामी बल्लेबाज के कई सारे विकल्प पहले से ही मौजूद हैं जो आगे उनकी जगह लेने को पूरी तरह से तैयार हैं। वनडे क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है।

2. Virat Kohli:

Virat Kohli
Virat Kohli (Image Source: AP)

दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली की उम्र इस समय 34 वर्ष है। वह 2011 में वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं। वह इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन फिर भी यह माना जा रहा है कि उनका यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

2027 के वर्ल्ड कप तक विराट कोहली की उम्र 38 वर्ष के लगभग हो जाएगी। ऐसे में यदि उम्र अधिक होने के चलते उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर असर पड़ा तो उनके लिए वनडे टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल हो जाएगा। भले ही वह वर्ल्ड कप के बाद कुछ सालों तक इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखें लेकिन अगले वर्ल्ड कप तक उनका टीम में रहना काफी मुश्किल है।

3. Mohammed Shami:

Mohammed Shami
Mohammed Shami. (Image Source: AFP)

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वर्तमान समय में उनकी उम्र 33 वर्ष के करीब है और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन चलते उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है।

अगले वर्ल्ड कप तक मोहम्मद शमी की उम्र 37 वर्ष हो जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर किसी अन्य युवा तेज गेंदबाज को मौका देना चाहेगी। इसीलिए यह आसानी से कहा जा सकता है कि मोहम्मद शमी के लिए यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

4. Suryakumar Yadav:

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav. (Image Source: AFP)

आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वह पिछले 18 से अधिक पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। हालांकि, फिर भी टीम मैनेजमेन्ट ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें वर्ल्ड कप टीम में रखा है।

33 वर्षीय सूर्यकुमार यादव के लिए यह उनका पहला और आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। क्योंकि एक तो उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है और दूसरी ओर उनकी जगह पर तिलक वर्मा जैसे युवा और तेजतर्रार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज मौजूद हैं। अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 37 वर्ष के करीब हो जाएगी और तब तक उनके लिए वनडे टीम में जगह बरकरार रखना काफी मुश्किल रहेगा।

5. Ravindra Jadeja:

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja (Image Source: AP Photos)

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी वर्ल्ड क्लास फील्डिंग और शानदार बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, उनकी उम्र वर्तमान समय में 35 वर्ष है और अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 39 वर्ष हो जाएगी।

ऐसा समझा जा सकता है कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद 1-2 सालों तक भले वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रख सकें, लेकिन उसके बाद उनकी जगह लेने के लिए वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं। इसीलिए जडेजा इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके उसे यादगार बनाना चाहेंगे।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.