Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023 के लिए IPL की सात फ्रेंचाइजी से चुने गए 15 सितारे, रोहित-पांड्या की टीम से सबसे ज्यादा खिलाड़ी

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :September 6, 2023 at 10:24 PM
Modified at :September 6, 2023 at 10:25 PM
World Cup 2023 के लिए IPL की सात फ्रेंचाइजी से चुने गए 15 सितारे, रोहित-पांड्या की टीम से सबसे ज्यादा खिलाड़ी

आईसीसी क्रिकेट World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम के सभी 15 सदस्यों ने आईपीएल में भाग लिया है।

भारत ने हाल ही में 50 ओवर के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup) 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। बता दे इन 15 में से 4 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लीडरशिप रोल निभा रहे हैं। जहां रोहित IPL में मुंबई के, हार्दिक गुजरात के, श्रेयस कोलकाता के, तो वहीं राहुल लखनऊ के कप्तान हैं।

विश्व कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो इस समय एशिया कप में खेल रहे हैं। एशिया कप के लिए गई टीम में 18 खिलाड़ी थे, लेकिन इसमें से संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा का चयन विश्व कप की टीम में नहीं हुआ। बता दें जो 15 खिलाड़ी चुने गए हैं, वह IPL की 7 फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। IPL की सबसे सफल टीम यानी की रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए हैं। जबकि पिछले दो सीजन से बढ़िया प्रदर्शन कर रही उपकप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस में से दूसरे सबसे ज्यादा खिलाड़ी इस टीम में शामिल किए गए हैं।

तो चलिए इस आर्टिकल में, हम प्रत्येक IPL टीम से चुने गए क्रिकेटरों की संख्या पर चर्चा करेंगे, जो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में गर्व से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

MI- 4 (रोहित, ईशान, सूर्याकुमार, बुमराह):

Rohit Sharma
Rohit Sharma ( Image Source : IPL)

आगामी विश्व कप में, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह शामिल होंगे, जो सभी मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हैं। ईशान किशन के शानदार फॉर्म ने उन्हें भारतीय टीम में अच्छी जगह दिला दी है। टूर्नामेंट में भारत की सफलता में कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। जबकि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव 2023 विश्व कप के दौरान टीम के लिए शुरुआती एकादश में जगह सुरक्षित करेंगे या नहीं, यह इस समय कहना मुश्किल है।

GT- 3 (पांड्या, गिल, शमी):

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Image Source: IPL)

गुजरात टाइटन्स से, हमारे पास भारतीय टीम में शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी की प्रतिभाशाली तिकड़ी है। शुभमन गिल, रोहित शर्मा के साथ एक सलामी बल्लेबाज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो शीर्ष क्रम में ताकत प्रदान करेगा। इस बीच, हार्दिक पंड्या को टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तान की भूमिका सौंपी गई है। एक अनुभवी ऑलराउंडर के रूप में, उनसे अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, शमी भारत के लिए एक प्रमुख गेंदबाज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

RCB- 2 (कोहली, सिराज):

Virat Kohli
Virat Kohli (Image Source: IPL)

भारतीय टीम में, हमारे पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दो असाधारण खिलाड़ी हैं, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रनों का पीछा करने में अपने असाधारण कौशल के लिए जाने जाते हैं और टीम को मूल्यवान नेतृत्व प्रदान करते हैं। दूसरी तरफ, मोहम्मद सिराज की गति और सटीकता गेंदबाजी विभाग में उन्हें भारतीय टीम का एक अहम खिलाड़ी बनाती है। लेकिन सिराज को खेलने के मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि निचले क्रम की बल्लेबाजी में दक्षता के कारण शार्दुल ठाकुर को संभावित रूप से तीसरे पेस गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

KKR- 2 (अय्यर, शार्दुल):

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer (Image Source : IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स से, हमारे पास भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर हैं। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। उनसे मध्यक्रम के बल्लेबाजी विभाग में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। इसके अलावा, अगर कप्तान रोहित निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने का फैसला करते हैं तो शार्दुल ठाकुर प्लेइंग 11 में आ सकते हैं।

DC- 2 (अक्षर, कुलदीप):

Axar Patel
Axar Patel (Image Source: IPL)

दिल्ली कैपिटल्स से, हमारे पास भारतीय टीम में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल हैं। इन दोनों स्पिन गेंदबाजों पर स्पिन विभाग संभालने की जिम्मेदारी होगी। कुलदीप यादव ने गेंद से अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया है, जैसा कि IPL और हालिया वेस्टइंडीज दौरे दोनों में में हमें उनके द्वारा देखने को मिला है। दूसरी तरफ, अक्षर पटेल को शायद कम मौके मिले, क्योंकि वह रवींद्र जडेजा के लिए बैकअप विकल्प के रूप में यात्रा कर रहे हैं।

CSK- 1 (जडेजा):

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja. (Image Source: IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलने वाले रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के एक प्रमुख सदस्य हैं और शुरुआती एकादश में पांड्या के साथ वो टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं। जडेजा के पास पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है, और वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमताओं दोनों के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा, उनका असाधारण क्षेत्ररक्षण कौशल टीम के फील्डिंग विभाग को बहुमूल्य ताकत प्रदान करता है।

LSG- 1 (केएल राहुल):

KL Rahul
KL Rahul. (Image Source: IPL)

लखनऊ सुपरजायंट्स से, हमारे पास भारतीय टीम में केएल राहुल हैं। केएल राहुल को हाल ही में चल रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि ईशान किशन के शानदार प्रदर्शन के कारण, उन्हें मैच खेलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन संभावना है कि भारत उन्हें ईशान की जगह टीम में खिला सकते हैं। राहुल 50 ओवर के प्रारूप में भारत के लिए भरोसेमंद नंबर 5 बल्लेबाज रहे हैं, और उनकी उपस्थिति भारतीय टीम को और मजबूत बनाती है।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement