क्रिकेट न्यूज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते ही KL Rahul ने किया कमाल, 14 रन बनाते ही Virat Kohli के बड़े रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

Published at :September 10, 2023 at 6:07 PM
Modified at :September 10, 2023 at 6:11 PM
Post Featured

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में KL Rahul ने विराट के 12 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने मात्र 14 रन बनाते ही दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) के 12 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल अपना 55वां वनडे मैच खेल रहे हैं। उन्होंने कई मैचों में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है,जबकि कई मैचों में वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे मुकाबले में वह शुभमन गिल के आउट होने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने इस मुकाबले में मात्र 14 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली

वनडे क्रिकेट में केएल राहुल ने पार किया 2000 रनों का आंकड़ा:

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में केएल राहुल ने पारी के 24वें ओवर में जैसे ही तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर चौका जड़ा, वैसे ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 2000 रनों के आँकड़े को पार कर लिया। राहुल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 26वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं।

केएल राहुल ने की विराट कोहली के 12 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी:

केएल राहुल ने इस मैच में जैसे ही 14 रन बनाया वैसे ही उन्होंने विराट कोहली द्वारा 53 पारियों में बनाए गए 2000 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दोनों ही बल्लेबाजों ने इतने ही पारियों में इस आँकड़े को छुआ है। बता दें कि, कोहली ने 08 जून 2011 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए एक मुकाबले में यह आंकडा पार किया था।

केएल राहुल नहीं तोड़ पाए शिखर धवन का रिकॉर्ड:

भले ही केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में भारतीय के रूप में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हो, लेकिन वह शिखर धवन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। बता दें कि, धवन भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने मात्र 48 पारियों में यह कारनामा किया था।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज:

48 पारी- शिखर धवन*

52 पारी- नवजोत सिंह सिद्धू

52 पारी- सौरव गांगुली

53 पारी- विराट कोहली*

53 पारी- केएल राहुल*

Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click to