Fastlane में LA Knight बनेंगे John Cena के टैग टीम पार्टनर? फैंस के लिए WWE ने बनाया बड़ा प्लान

जॉन सीना (John Cena) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) इस महीने की शुरुआत से ही द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ झगड़े में शामिल हैं। इस झगड़े की मुख्य वजह जिमी उसो हैं, क्योंकि वह जॉन सीना की वापसी के बाद से उनसे पंगे लेते रहे हैं और एजे स्टाइल्स का भी अपमान किया है। स्मैकडाउन (SmackDown) के 15 सितंबर के एपिसोड में, जब सीना ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर आए, उस समय जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने सीना पर हमला किया, जहां स्टाइल्स जॉन सीना को बचाने आए।
उसके अगले हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने जिमी उसो और सोलो सिकोआ को उसी एपिसोड में एक टैग टीम मैच के लिए चुनौती दी। लेकिन पॉल हेमन ने द ट्राइबल चीफ की अनुमति से उस मैच को फास्टलेन (Fastlane) के लिए बुक कर दिया। इस मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले, एजे स्टाइल्स पर जिमी और सोलो द्वारा मंच के पीछे बेरहमी से हमला किया गया था। इस क्रूर हमले की वजह से एजे स्टाइल्स घायल हो गए और वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा के लिए ले जाया गया।
जॉन सीना उस हमले का बदला लेने के लिए अकेले जिमी और सोलो से लड़ने आए। लेकिन सोलो और जिमी ने मिलकर सीना पर भी हमला कर दिया, हमला करने के बाद उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। हालांकि अब बड़ा सवाल ये है कि एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के चोटिल होने के बाद जॉन सीना का टैग टीम पार्टनर कौन बनेगा, फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
John Cena और LA Knight बनेंगे टैग टीम पार्टनर?
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलेटर के डेव मेल्टजर के अनुसार, एलए नाइट (LA Knight) जॉन सीना के टैग टीम पार्टनर बन सकते हैं और जिमी और सोलो के खिलाफ लड़ने में उनकी मदद कर सकते हैं।
फाइटफुल के सीन रॉस सैप ने पहले ये बताया था कि, अगर एलए नाइट को COVID-19 नहीं हुआ होता, तो उस एपिसोड में जब जिमी और सोलो मिलकर सीना पर हमला कर रहे थे। वो सीना को बचाने आते और सीना के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करके, उनके खिलाफ मैच लड़ते। लेकिन फिलहाल वो टेलीविजन से COVID-19 के चलते दूर हैं।
हालिया रिपोर्टों के अनुसार, नाइट अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और संभवत: फास्टलेन से पहले उन्हें लड़ने की मंजूरी मिल जाएगी। यदि फास्टलेन से पहले नाइट की कोविड रिपोर्ट नकारात्मक आती है, तो वह निश्चित रूप से एजे स्टाइल्स की जगह लेंगे और जॉन सीना के साथ मिलकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ का मुकाबला करेंगे।
क्या आप जॉन सीना और एलए नाइट को एक साथ मिलकर द ब्लडलाइन का सामना करते हुए देखना चाहते हैं, आप इस मैच के लिए कितने उत्साहित हैं? अपने विचार हमारे साथ साझा करें।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल