Asia Cup 2023: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, केवल छह ओवर में कई बड़े रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
By Subhajit Chakraborty
मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट लिए।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में में श्रीलंका के खिलाफ एक अकल्पनीय प्रदर्शन किया है। इस मैच में सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें सिराज ने तीसरे ओवर में ही 5 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को दिन में तारे दिखा दिए। श्रीलंकाई बल्लेबाजों मैच के शुरू से ही मोहम्मद सिराज का सामना नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि वह अपनी धारदार गेंदों से आग उगल रहे थे। वहीं पहले ओवर में कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंकाई टीम के पतन की शुरुआत स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने की थी।
इसके बाद सिराज आए और अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने 4 बड़े विकेट ले लिए। हालांकि, इस ओवर के बाद भी उनका शानदार स्पैल जारी रहा और वह श्रीलंकाई टीम को लगातार झटके देते रहे। एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका सिर्फ 50 रनों पर ढेर हो गई है और भारत को अपना 7वां एशिया कप 50 ओवर का खिताब जीतने के लिए केवल 51 रनों का लक्ष्य मिला है। मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में महज 21 रन देकर 6 विकेट लेकर अपना स्पैल खत्म किया, साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया।
इन बड़े रिकॉर्ड्स को Mohammed Siraj ने किया अपने नाम:
1. एकदिवसीय मैचों में पहला 5 विकेट और 50 एकदिवसीय विकेट
यह वनडे क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का पहला 5 विकेट था। उन्होंने इस प्रारूप में अपना पहला 5 विकेट लेने का कारनामा सिर्फ 2.4 ओवर में किया। इससे पहले, उन्होंने इस प्रारूप में अपने सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन के रूप में लगातार दो बार 4 विकेट लिए थे। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में और न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 4 विकेट लिए थे। बता दें चरिथ असलांका को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपना 50वां वनडे विकेट भी पूरा कर लिया। सिराज को यह उपलब्धि हासिल करने में 29 वनडे लगे।
2. वनडे में एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
मोहम्मद सिराज पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चमिंडा वास की खास क्लब में शामिल हो गए, चामिंडा वास के बाद अब वो एकदिवसीय प्रारूप में एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। सिराज के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को रवींद्र जडेजा ने प्वाइंट पर कैच आउट किया, फिर उन्हें लगातार दो विकेट मिले। सिराज ने तीसरी और चौथी डिलीवरी में सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलांका को पवेलियन भेजा। वहीं धनंजय डी सिल्वा को अपने तीसरे ओवर में आउट करके उन्होंने ये रिकॉर्ड हासिल किया। चामिंडा वास ने विश्व कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में 4 विकेट लिए थे।
3. वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज पांच विकेट – 16 डिलीवरी
उन्होंने कोलंबो में अपने रिकॉर्ड-तोड़ स्पैल से एक और मामले में चामिंडा वास की बराबरी कर ली है। बता दें वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज फाइफर यानी पांच विकेट पूरा करने के मामले में सिराज ने उनकी बराबरी कर ली है। विश्व कप 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड चामिंडा वास के नाम है, सिराज ने भी सिर्फ 16 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया। रयान बर्ल अब इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में पांच विकेट लिए थे। एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे।
4. किसी भारतीय द्वारा चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वनडे इंटरनेशनल में किसी भारतीय द्वारा चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पैल डाला है। सिराज ने अपने 7 ओवर के स्पैल में 6 विकेट लिए। भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में कम स्कोर वाले मैच में 6/4 स्पैल की गेंदबाजी की थी। वहीं अनिल कुंबले ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6/12 स्पैल के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 6/19 स्पैल के साथ भारत के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह के नाम है। अब सिराज इस सूची में 6/21 के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.