Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Mohammed Siraj ने प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही किया दिल छू लेने वाला काम, श्रीलंकाई ग्राउन्ड स्टाफ पर की पैसों की बारिश

Published at :September 18, 2023 at 2:24 AM
Modified at :September 18, 2023 at 2:24 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


Mohammed Siraj ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

एशिया कप (Asia Cup 2023) के एक रोमांचक फाइनल मैच में, टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ विजयी हुई और अपना आठवां वनडे एशिया कप का खिताब हासिल किया। इस बड़े मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक दिल छू लेने वाला स्पैल डाला, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं। उनके असाधारण प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया उसने तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में उनकी जगह बना दी

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया और सभी को निराश किया। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पूरे मैच में काफी प्रभावशाली रही, उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से 6 विकेट लिए और अपने 7 ओवर के स्पैल में सिर्फ 21 रन दिए। श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया और उनकी पारी महज 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन के चलते भारत को एक मामूली सा लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से प्राप्त कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत काफी तेज थी, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने तेज खेलते हुए इस छोटे से लक्ष्य को केवल 6.1 ओवर में हासिल कर लिया। किशन और गिल की पारी ने उनकी क्लास और कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे भारत को शानदार जीत और उनका आठवां एशिया कप का खिताब मिला।

Mohammed Siraj ने छुआ सबका दिल

श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद, मोहम्मद सिराज का ऑफ-फील्ड यानी मैदान के बाहर का उदार भरा कार्य भी दिलों को छू लेने वाला था। बता दें मैन ऑफ द मैच के रूप में, सिराज को 5000 अमेरिकी डॉलर के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हालांकि, उन्होंने अपने पुरस्कार राशि को इस पूरे टूर्नामेंट के उन नायकों, यानी ग्राउंड स्टाफ के साथ साझा करने का फैसला किया, जिन पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता।

फाइनल मैच के बाद प्रेजेंटेशन में मोहम्मद सिराज ने कहा, “मैं अपना यह नकद पुरस्कार ग्राउंड्समैन को देना चाहता हूं। उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं होता।

बता दें पूरे टूर्नामेंट के दौरान लगातार बारिश के कारण मैच बाधित होने का खतरा बना रहा। यह ग्राउंड स्टाफ का समर्पण और कड़ी मेहनत ही था, जिसके चलते लगातार बारिश के बाद भी टूर्नामेंट सफल रूप में पूरा हो पाया। आज फाइनल से पहले भी बारिश ने दस्तक दी थी, लेकिन ग्राउंड स्टाफ इतने चुस्त थे की उन्होंने बारिश से पहले ही ग्राउंड को कवर कर दिया था। सिराज ने उनके इन्हीं अथक प्रयासों को पहचाना और मार्मिक भाव से उन्हें अपनी पुरस्कार राशि 42 लाख (लगभग) भारतीय रुपये दिए।

Latest News
Advertisement