Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप सात भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने World Cup इतिहास में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

Published at :October 15, 2023 at 12:43 AM
Modified at :October 15, 2023 at 12:43 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस सूची में केवल दो भारतीय बल्लेबाज अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) की मेजबानी भारत के हाथों में है। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए अपनी घरेलू सरजमीं का फायदा उठाते हुए खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। इससे पहले जब 2011 में भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेला गया था तब भारत ने ही खिताब पर कब्जा किया था। उस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला एक भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए भी दिखाई देगा।

भारत की ओर से अब तक मात्र 7 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 2 या उससे अधिक शतक दर्ज हैं। उनके अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज एक ही शतक जड़ सके हैं। यहां पर हम आपको उन टॉप 7 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाए हैं

टॉप 7 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने World Cup इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाए हैं:

7. Virat Kohli - 2 Centuries:

Virat Kohli celebrates his 47th ODI century

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप 2011 की चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने ओवरआल वनडे करियर में 47 शतक जड़े हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप इतिहास में उन्होंने मात्र 2 ही शतक जड़े हैं। उन्होंने 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 26 मुकाबले खेले हैं और 1030 रन बनाए हैं।

6. Virender Sehwag - 2 Centuries:

Virender Sehwag
Virender Sehwag. (Image Source: Zimbio)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। उन्होंने भी वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 2 शतक जड़े हैं। सहवाग ने 2003, 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इन तीनों वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल मिलाकर 22 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने कुल 847 रन बनाए थे।

5. Rahul Dravid - 2 Centuries:

Rahul Dravid
Rahul Dravid. (Image Source: ICC)

भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी वर्ल्ड कप में 2 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 1999, 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 22 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 860 रन बनाए थे। वह भारत के लिए वर्ल्ड कप 2007 में कप्तानी भी कर चुके हैं।

4. Shikhar Dhawan - 3 Centuries:

Shikhar Dhawan को Asian Games 2023 के टीम से निकाले जाने के पीछे हैं ये चार बड़े कारण

शिखर धवन को मिस्टर आईसीसी भी कहा जाता है क्योंकि आईसीसी टूर्नमनेट्स में उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बरसाए हैं। वह 3 शतकों के साथ भारत की ओर से वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। उन्होंने 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 10 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 537 रन बनाए।

3. Sourav Ganguly - 4 Centuries:

Sourav Ganguly

भारत के पूर्व कप्तान एवं बेहतरीन बाएँ हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने वर्ल्ड कप करियर में कुल 4 शतक जड़े हैं। उन्होंने 1999 से लेकर 2007 तक 21 वर्ल्ड कप मैच खेले और 1006 रन बनाए। इसके अलावा, उनके नाम 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं। गांगुली ने 2003 के वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व किया था, जिसमें उनकी टीम उपविजेता बनी थी।

2. Sachin Tendulkar - 6 Centuries:

Sachin Tendulkar

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में 6 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसकी बराबरी 2019 में रोहित शर्मा ने की थी। यह माना जा सकता है कि इस साल रोहित उनका यह रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल जाएंगे। तेंदुलकर ने 1992 से लेकर 2011 तक के अपने वर्ल्ड कप करियर में 45 मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए थे। तेंदुलकर 2011 में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं।

1. Rohit Sharma - 7 Centuries:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: AFP)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड कप में 7 शतक दर्ज हैं। रोहत ने 2023 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप का 7वां शतक जड़ा, इस शतक के साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पछाड़ दिया। शर्मा ने 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 17 मैचों में 65.20 की औसत से और 95.97 की स्ट्राइक रेट से 988 रन बनाए हैं।

Latest News
Advertisement