khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

World Cup के प्रत्येक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

November 20 2023
World Cup के प्रत्येक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची

इस सूची में मौजूद हर खिलाड़ी ने विश्व कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी का जोहर दिखाया है।

क्रिकेट विश्व कप (World Cup) 2023 की मेजबानी भारत के हाथों में है। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए अपनी घरेलू सरजमीं का फायदा उठाते हुए खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यहाँ पर भारतीय खिलाड़ी किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, भारत में एशियाई बल्लेबाजों का अधिक दबदबा देखने को मिल सकता है।

किसी भी विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को गोल्डन बैट अवॉर्ड दिया जाता है। भारत की ओर से अब तक 3 बल्लेबाज अलग-अलग सीजन में गोल्डन बैट अवॉर्ड पा चुके हैं। हालांकि, सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2 बार यह उपलब्धि हासिल की है। यहां हम आपको विश्व कप के अलग-अलग संस्करणों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं

World Cup के अलग-अलग संस्करणों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची:

1. Glenn Turner (World Cup 1975) – 333 Runs:

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने विश्व कप 1975 में मात्र 4 मुकाबले खेलते हुए 166.5 की शानदार औसत के साथ 333 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़े थे और उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 171* था। उस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज क्लाइव लॉयड की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

2. Gordon Greenidge (World Cup 2023) – 253 Runs:

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गार्डन ग्रीनिज ने विश्व कप 1979 में 4 मुकाबलों में 84.33 की औसत से 253 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। उस टूर्नामेंट में वह क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम की ओर से चैंपियन बने थे।

3. David Gower (World Cup 1983) – 384 Runs:

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गोवर ने 1983 के विश्व कप में कुल 7 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 76.80 की औसत से 384 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। इस संस्करण में भारतीय टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था।

4. Graham Gooch (World Cup 1987) – 471 Runs:

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच ने विश्व कप 1987 में कुल 8 मैचों में 58.87 की औसत से 471 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। बता दें कि, इस संस्करण में एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी।

5. Martin Crow (World Cup 1992) – 456 Runs:

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने विश्व कप 1992 में 9 मैचों में 114.0 की औसत से 456 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। इस संस्करण में पाकिस्तान की टीम इमरान खान की कप्तानी में विश्व कप का खिताब जीता था।

6. Sachin Tendulkar (World Cup 1996) – 523 Runs:

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 1996 के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और यह पहली बार था जब किसी खिलाड़ी ने विश्व कप के एक संस्करण में 500 से अधिक रन बनाए थे। तेंदुलकर ने उस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 85.87 की औसत से 523 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। उस संस्करण में अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में श्रीलंका टीम चैंपियन बनी थी।

7. Rahul Dravid (World Cup 1999) – 461 Runs:

भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ 1999 के विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 65.85 की औसत से 461 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। उस संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव वॉ की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

8. Sachin Tendulkar (World Cup 2003) – 673 Runs:

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप 2003 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उस सीजन उन्होंने भारत को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था। सचिन ने उस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे। यह विश्व कप के एक संस्करण में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। इस संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकी पोंटिंग की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

9. Matthew Hayden (World Cup 2007) – 659 Runs:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन विश्व कप 2007 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था। हेडन ने इस टूर्नामेंट में 10 पारियों में 73.22 की औसत से 659 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी एक विश्व कप संस्करण में बनाए गए दूसरे सबसे अधिक रन हैं।

10. Tilakratne Dilshan (World Cup 2011) – 500 Runs:

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने विश्व कप 2011 में सबसे अधिक रन बनाए थे। उस साल उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, भारतीय टीम उस संस्करण में चैंपियन बनी थी। दिलशान ने वर्ल्ड कप 2011 में 9 मुकाबलों में 62.50 की औसत से 500 रन बनाए थे।

11. Martin Guptill (World Cup 2015) – 547 Runs:

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल विश्व कप 2015 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 68.37 की औसत से 547 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 237* रनों की एक बड़ी पारी भी खेली थी, जो वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। बता दें कि, 2015 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी।

12. Rohit Sharma (World Cup 2019) – 648 Runs:

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्व कप 2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 मैचों में 81.0 की औसत से 648 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम पहली बार ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

13. Virat Kohli (World Cup 2023) – 765 Runs:

विश्व कप 2023 में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 11 मैचों में 765 रन बनाकर एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इतना ही नहीं वह एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक (9) बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज भी रहे।

बता दें इस पूरे टूर्नामेंट में विराट के बल्ले से 6 अर्धशतक और 3 शतक निकले और उन्होंने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं विश्व कप 2023 में सबसे अधिक (68) चौके भी विराट के बल्ले से ही निकले। हालांकि, उनकी टीम भारत को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.